लखीसराय: बिहार में पहले चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. जिले के सूजगढ़ा प्रखंड अंतर्गत 167 विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को सील बंद किया गया. इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम देखने को मिले.
लखीसराय के रामपुर मध्य विद्यालय में थोड़ी-बहुत झड़प हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन की मौजूदगी मतदान शुरू कराया गया. हालांकि सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.
इतना प्रतिशत हुआ मतदान
बता दें कि सूर्यगढ़ा 167 विधानसभा सीट के लिए कुल 65% मतदान हुआ. आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक बूथों पर सारे इंतजाम किए गए थे. इस दौरान मतदाता प्रशासनिक इंतजामों से संतुष्ट दिखे.