लखीसरायः आरके स्कूल के मैदान में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हो गया. आखिरी दिन कुश्ती देखने जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी पहुंचे.
कई जिलों के पहलवानों ने लिया हिस्सा
समापन कार्यक्रम में विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन चंद्रभान पहलवान ने करवाया था. जिसमें कई जिलों के पहलवानों ने प्रदर्शन किया. मौके पर कई समाजसेवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
कोने-कोने में होनी चाहिए प्रतियोगिताएंः पप्पू यादव
कुश्ती के समापन कार्यक्रम में मौजूद जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि लखीसराय की धरती पर पहली बार इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह काफी सराहनीय कार्य है और ऐसी खेल प्रतियोगिताएं बिहार के कोने कोने में होनी चाहिए, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता रहे.