लखीसराय: पाकिस्तान में सिखों पर हुए हमले और अत्याचार के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लखीसराय में भाजयुमो ने जिला समाहरणालय के पास जमुई मोड़ चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.
'इमरान खान के खिलाफ गुस्से में पूरा देश'
भाजपा के प्रदेश मंत्री रूपनारायण मेहता ने कहा कि ननकाना स्थित गुरुद्वारा में सिखों के पूजा के समय पथराव किया जाना कहीं से भी उचित नहीं था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी को लेकर पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पूरा देश गुस्से में है.
'भारत के नौजवान सिखाएंगे सबक'
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान स्थित ननकाना गुरुद्वारा में हमले किए जाने के विरोध में भाजयुमो की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया. यदि इमरान खान ने लोगों पर अत्याचार करना बंद नहीं किया, तो भारत के नौजवान उन्हें सबक सिखाएंगे.
यह भी पढ़ें- पवन वर्मा ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, कहा- 'ये सब भारत को बांटने का एजेंडा'