लखीसराय: चक्रवाती तूफान यास का जिले में भी असर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के लगभग सभी प्रखंडों और क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- यात्रियों की कम संख्या का असर, पटना एयरपोर्ट से आज भी 14 जोड़ी उड़ानें रद्द
खेत पूरी तरह जलमग्न
एक ओर कोरोना माहमारी से लोगों का हाल बेहाल है. तो दूसरी ओर प्राकृतिक आपदा यास ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है. यास के तांडव से आम लोग भयभीत हैं. सड़कें पूरी तरह खाली हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा है. वहीं खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.
सभी जिलों में अलर्ट
बताते चलें कि मौसम विभाग ने यास चक्रवाती तूफान को लेकर बिहार के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया था और 26 मई से लेकर 30 मई तक इससे असर के लिए चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा और पूरे बिहार में 160 एमएम तक बारिश हो सकती है, साथ ही मेघ गर्जन और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. जिले में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 24 टीमें लगाई गई हैं.