लखीसराय: जिले के न्यू बस स्टैंड कैम्पस में आज नशा मुक्त मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. नशा मुक्ति को लेकर यह अभियान चलाया गया है, जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार और पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने की.
लखीसराय में मैराथन दौड़ का आयोजन: पहले से ही जिले में कई अभियान नशे के खिलाफ चल रहे हैं. ऐसे में इस आयोजन का मकसद भी नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है. आज एक बार फिर से दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई.
नशा के खिलाफ चलाया गया अभियान: अलग अलग बेंच में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैराथन दौड़ लगायी गयी. इस प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया. जुनियर क्लासेस, दसवीं और बारहवीं क्लास के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था. सभी प्रतिभागियों ने पांच और दस किलोमीटर की दौड़ लगाई है.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत: इस प्रतियोगिता में दो सौ बच्चों ने हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागी विजेता बने जिन्हें पुरस्कार दिया गया, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को पांच हजार, दुसरे स्थान वाले को तीन हजार और तीसरे स्थान को दो हजार, चौथे स्थान को एक एक हजार का ईनाम के साथ साथ प्रस्वीकृत और मेडल दिया गया है.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान पाने वालो में परीक्षा कुमार, विवेक कुमार, अन्नु कुमारी, खुशी कुमार सहित अन्य बच्चों को ईनाम घोषण के अनुसार राशि प्रदान की गई. इस संबंध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि युवाओं और सोसाइटी को मैसज देने और नशा मुक्ति को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित करना हमारा मकसद है.
"सोसाइटी के बीच मैसेज दिया गया है. इसी को लेकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.नशे के खिलाफ सभी को एक साथ मिलकर लड़ना होगा."- अमरेन्द्र कुमार,जिला अधिकारी
पढ़ें- 26 नवंबर को पटना में फुल मैराथन, टी-शर्ट लॉन्च, जीतने वाले को 35 लाख का इनाम