लखीसराय: जिले के परिवहन विभाग के एमवीआई अधिकारी के द्वारा मुख्य मार्ग एनएच-30 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके दरमियान कई ऑटो, ई-रिक्शा, और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. अभियान के तहत कुल 50 हजार रुपये की वसूली की गई.
चेकिंग अभियान के दरमियान परिवहन विभाग के अधिकारी चंद्रप्रकाश और सड़क सुरक्षा इंस्पेक्टर मोहम्मद शोएब अख्तर सहित अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे. हालांकि इस चेकिंग अभियान के तहत बाजारों में वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया.
परिवहन विभाग के अधिकारी चंद्र प्रकाश कुमार ने बताया कि मास्क और बिना नेम प्लेट के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जो भी इस दरमियान दिखाई पड़ेगा उन लोगों का चालान काटा जाएगा. इससे परिवहन नियमों का और बिहार सरकार के आदेशों का भी पालन हो जाएगा.