ETV Bharat / state

कुर्ता-पायजामा पहने थे हेडमास्टर, लखीसराय DM ने लगाई फटकार.. स्कूली व्यवस्था देख शिक्षकों को भी हड़काया - etv news

बिहार के एक प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (DM inspection in Lakhisarai) स्कूल के हेडमास्टर को इसलिए फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कुर्ता पायजामा पहना है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कुर्ता-पायजामा पहने थे हेडमास्टर
कुर्ता-पायजामा पहने थे हेडमास्टर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 11:39 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में डीएम ने बालगुदर पंचायत का निरीक्षण किया. लखीसराय जिले के डीएम ने गांव में आज स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क, हर घर नल जल, नाली सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर लोगों ने शिकायतें भी सुनाई. डीएम ने ग्रामीणों से मिले शिकायत के आधार पर पूछताछ के बाद सत्यापित करने के बाद आदेश दिया कि जिन कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिली है, उनमें से तीन कर्मियों से काम में अनियमितता के लिए स्पष्टीकरण मांगा जाए. वहीं बचे एक कर्मी को आदेश के आधार पर कार्यालय से सेवा मुक्त कर दिया गया.

समस्तीपुर: DM ने बाढ़ प्रभावित पंचायत का किया निरीक्षण, दिए कई निर्दश

डीएम ने किया बालगुदर पंचायत का निरीक्षण: दरअसल, सरकार के मुख्य सचिव के आदेश का पालन करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह जिले के बालगुदर पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे. इस मौके पर सभी संबंधित अधिकारी और कर्मी भी मौके पर मौजूद थे. डीएम संजय कुमार निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बालगुदर पंचायत के रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

'नल जल योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के लिए कल से गांव में काम शुरू कर दिया जायेगा. काम की शुरूआत नहीं होने पर गांव के एक व्यक्ति आकर हमें इसकी सूचना दीजिए, उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे'. संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी लखीसराय

नल जल योजना के तहत पानी की सुविधा नहीं: विद्यालय के डिजिटल क्लासेस में जाकर बच्चों को व्याकरण के बारे में जानकारी भी दी. इसके बाद स्कूल के पास में बने आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर बच्चों के खाने वाले सभी सामग्री और उपस्थिति की जांच पड़ताल की. गांव के लोगों की शिकायत पर पूरे गांव मे घूम-घूमकर जांच किया. कहीं पर भी नल जल योजना से संबधित काम नहीं देखे. उसके बाद संबधित विभाग के सीआई को फटकार लगाते हुए अविलंब इस योजना को शुरू करने को कहा.

उसके बाद उन्होंने पंचायत भवन का जायजा लिया, जहां रख-रखाव से लेकर संबधित सभी कार्यशैली को एक एक कर जांच पड़ताल की. यहां भी उन्हें कई खामियां नजर आई. इसी समय कुछ गांव के लोगों ने जमीन की दाखिल खारिज नहीं होने की शिकायत की. उसके जांच पड़ताल करने के बाद पंचायत के राजस्व कर्मचारी को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया. जहां संतुष्ट होते हुए इसे बेहतर बनाने की कोशिश करने का आदेश दिया. इस मौके पर कई संबंधित अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः मुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया

विद्यालय में सारी सुविधाओं पर दिया जोर: जिलाधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी स्कूल, पंचायत भवन, जनवितरण दुकान, पंचायत भवन और आर टी पी एस कांउटर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई खामियां मिली है. कई विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का आदेश दिया गया है. तीन कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. एक राजस्व कर्मी को सही से काम नहीं करने की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करते हुए पदत्याग करने को कहा गया है. विद्यालय में लाइट, पंखा नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में परेशानी को दूर करने का आदेश दिया गया है.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में डीएम ने बालगुदर पंचायत का निरीक्षण किया. लखीसराय जिले के डीएम ने गांव में आज स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क, हर घर नल जल, नाली सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर लोगों ने शिकायतें भी सुनाई. डीएम ने ग्रामीणों से मिले शिकायत के आधार पर पूछताछ के बाद सत्यापित करने के बाद आदेश दिया कि जिन कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिली है, उनमें से तीन कर्मियों से काम में अनियमितता के लिए स्पष्टीकरण मांगा जाए. वहीं बचे एक कर्मी को आदेश के आधार पर कार्यालय से सेवा मुक्त कर दिया गया.

समस्तीपुर: DM ने बाढ़ प्रभावित पंचायत का किया निरीक्षण, दिए कई निर्दश

डीएम ने किया बालगुदर पंचायत का निरीक्षण: दरअसल, सरकार के मुख्य सचिव के आदेश का पालन करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह जिले के बालगुदर पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे. इस मौके पर सभी संबंधित अधिकारी और कर्मी भी मौके पर मौजूद थे. डीएम संजय कुमार निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बालगुदर पंचायत के रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

'नल जल योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के लिए कल से गांव में काम शुरू कर दिया जायेगा. काम की शुरूआत नहीं होने पर गांव के एक व्यक्ति आकर हमें इसकी सूचना दीजिए, उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे'. संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी लखीसराय

नल जल योजना के तहत पानी की सुविधा नहीं: विद्यालय के डिजिटल क्लासेस में जाकर बच्चों को व्याकरण के बारे में जानकारी भी दी. इसके बाद स्कूल के पास में बने आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर बच्चों के खाने वाले सभी सामग्री और उपस्थिति की जांच पड़ताल की. गांव के लोगों की शिकायत पर पूरे गांव मे घूम-घूमकर जांच किया. कहीं पर भी नल जल योजना से संबधित काम नहीं देखे. उसके बाद संबधित विभाग के सीआई को फटकार लगाते हुए अविलंब इस योजना को शुरू करने को कहा.

उसके बाद उन्होंने पंचायत भवन का जायजा लिया, जहां रख-रखाव से लेकर संबधित सभी कार्यशैली को एक एक कर जांच पड़ताल की. यहां भी उन्हें कई खामियां नजर आई. इसी समय कुछ गांव के लोगों ने जमीन की दाखिल खारिज नहीं होने की शिकायत की. उसके जांच पड़ताल करने के बाद पंचायत के राजस्व कर्मचारी को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया. जहां संतुष्ट होते हुए इसे बेहतर बनाने की कोशिश करने का आदेश दिया. इस मौके पर कई संबंधित अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः मुखिया प्रत्याशी पति ने बूथ में घुसकर की गुंडई, विरोध करने पर समर्थकों से पिटवाया

विद्यालय में सारी सुविधाओं पर दिया जोर: जिलाधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी स्कूल, पंचायत भवन, जनवितरण दुकान, पंचायत भवन और आर टी पी एस कांउटर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई खामियां मिली है. कई विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का आदेश दिया गया है. तीन कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. एक राजस्व कर्मी को सही से काम नहीं करने की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करते हुए पदत्याग करने को कहा गया है. विद्यालय में लाइट, पंखा नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में परेशानी को दूर करने का आदेश दिया गया है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.