लखीसराय: जिले में कोरोना संक्रमण से मरीजों की लगातार मौत हो रही है. वहीं सदर अस्पताल की अव्यवस्था की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से शुक्रवार को कोरोना मरीजों के परिजनों ने जमकर शिकायत की. परिजनों ने कहा कि अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम है.
मरीजों का सही से इलाज नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं. दरअसल, अभयपुर निवाली महिला की इलाज के दौरान अस्पताल मौत हो गई, जिससे नाराज परिजनों ने डीएम से शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: लखीसराय: कोरोना गाइडलाइन पालन करवाने सड़कों पर उतरे DM, SP, 4 दुकानों को किया सील
डीएम ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
परिजनों की शिकायत पर डीएम ने सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी समेत अस्पताल के सभी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ कोविड-19 के मरीजों और सामान्य रोगियों के लिए अलग-अलग रास्ते की व्यवस्था करने का आदेश दिया. साथ ही परिजनों की शिकायत पर पूरी सहायता देने की बात कही.
ये भी पढ़ें: लखीसराय: इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार है रामगढ़ पीएचसी, ऑक्सीजन की है व्यवस्था
हाजिरी काटने का आदेश
डीएम ने साथ ही पिछले निर्देश का पालन नहीं करने वालों कर्मियों के वेतन सहित चिकित्सकों की हाजिरी काटने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार राज्य सरकार के आदेश पर पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कटिबद्ध तरीके से तैयार है. अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो सदर अस्पताल प्रबंधक से लेकर से सिविल सर्जन कार्यालय तक के कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.