लखीसराय: डीएम संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार अपने दल बल के साथ के.आर.के हाईस्कूल के मैदान स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. बता दें कि इस आश्रय स्थल में गरीब और असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कराई गई है.
नगर परिषद के माध्यम से बड़ी पहल
लखीसराय नगर परिषद के माध्यम से लॉकडाउन के दूसरे दिन जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए लगातार भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है. आश्रय स्थल केंद्र में बड़ी संख्या में गरीब, लाचार और स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क भरपेट भोजन कराने की व्यवस्था कराई गई है.
इसे भी पढ़ें: जमुई: लॉकडाउन पालन कराने को लेकर पुलिस गंभीर, चौक-चौराहों पर जवानों की तैनाती
जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया. जबकि इस निरीक्षण के दरमियां 24 से अधिक आश्रय लोगों को भोजन कराया गया.
भरपेट कराया जा रहा भोजन
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के माध्यम से आश्रय स्थल में गरीब और लॉकडाउन में फंसे लोगों को राहत देने को लेकर भोजन की व्यवस्था की गई है. जिससे जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया जा सके. बता दें कि भोजन में दाल, चावल और सब्जी का प्रबंध किया गया है. यह व्यवस्था लॉकडाउन तक रहेगी. यहां असहाय लोग आकर नि:शुल्क भोजन कर सकते हैं.