ETV Bharat / state

लखीसराय में मद्य निषेध और खनन को लेकर DM की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - ETV BIHAR NEWS Update

लखीसराय में मद्य निषेध और अवैध खनन को (Meeting For Prohibition And Mining In Lakhisarai) रोकने के लिए डीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान डीएम ने मद्य निषेध कानून को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. बैठक में जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद थे. पढ़िए पूरी खबर..

मद्य निषेध और खनन को लेकर डीएम की बैठक
मद्य निषेध और खनन को लेकर डीएम की बैठक
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 3:06 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में समाहरणालय स्थित मंथना भवन में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खनन विभाग और मद्य निषेध विभाग की (DM Holds Meeting IN Lakhisarai) अहम बैठक की गई. डीएम ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों को मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में मौजूद एसपी सुशील कुमार ने अवैध खनन को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का DM ने किया शिलान्यास, महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

बैठक में दिए गए कई निर्देश: बता दें कि जिलाधिकारी ने सभी वरीय अधिकारी को मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू कराने तथा अवैध खनन को रोकने को लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा कमियों को दूर करने का लक्ष्य का दिया है. जबकि दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सभी थाने को हाई अलर्ट करते हुए बालू उठाव से जुड़े नियमों को देखते हुए अनुपालन कराने का आदेश दिया.

जिले के सभी आलाधिकारी हुए शामिल: इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (DM Sanjay kumar Singh) ने बताया कि जिले में चल रहे मद्य निषेध और खनन विभाग के सभी नियमों का अनुपालन कराने तथा विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जहां भी कुछ कमियां थी उनको पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और सभी को निर्देश का पालन करने का आदेश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एडीएम इकबाल, डीसीएलआर संजय कुमार, तथा वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ लखीसराय नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाके में सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम, SP ने बांटे कॉपी-कलम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में समाहरणालय स्थित मंथना भवन में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खनन विभाग और मद्य निषेध विभाग की (DM Holds Meeting IN Lakhisarai) अहम बैठक की गई. डीएम ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों को मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में मौजूद एसपी सुशील कुमार ने अवैध खनन को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का DM ने किया शिलान्यास, महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

बैठक में दिए गए कई निर्देश: बता दें कि जिलाधिकारी ने सभी वरीय अधिकारी को मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू कराने तथा अवैध खनन को रोकने को लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा कमियों को दूर करने का लक्ष्य का दिया है. जबकि दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सभी थाने को हाई अलर्ट करते हुए बालू उठाव से जुड़े नियमों को देखते हुए अनुपालन कराने का आदेश दिया.

जिले के सभी आलाधिकारी हुए शामिल: इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (DM Sanjay kumar Singh) ने बताया कि जिले में चल रहे मद्य निषेध और खनन विभाग के सभी नियमों का अनुपालन कराने तथा विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जहां भी कुछ कमियां थी उनको पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और सभी को निर्देश का पालन करने का आदेश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एडीएम इकबाल, डीसीएलआर संजय कुमार, तथा वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ लखीसराय नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाके में सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम, SP ने बांटे कॉपी-कलम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.