लखीसराय: राज्य में कोरोना चेन को ब्रेक करने के लिए गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी किया है. इन गाइडलानों का जिले में पालन करवाने के लिए डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी सुशील कुमार सड़कों पर उतरे. इस दौरान कई दुकानों को बंद किया गया और 4 दुकान को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा: 4 बजते सभी दुकानें हो गईं बंद, प्रशासन ने की सहयोग करने की अपील
इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि नई गाइडलाइन आज से लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी लोगों को मीडिया के जरिए दे दी गई थी. लेकिन फिर भी लोग इस नए गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए दुकानदारों को गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. तय समय के बाद जो भी दुकानें खुली हुई थी सभी तुरंत बंद करवाया गया. वहीं, लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि डीएम और एसपी के साथ उपविकास आयुक्त अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय और कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस मौजूद रही. इस दौरान सड़कों पर चलने वाले लोगों को मास्क चेकिंग किया गया. वहीं, बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया.