लखीसरायः जिले में लॉकडाउन में नियम के विरुद्ध सब्जी मंडी और कपड़े की दुकानें खुलने की शिकायत मिल रही थी. जिसका जायजा लेने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार पंजाबी मोहल्ला और भारत माता तक की मंडियों में पहुंचे. प्रशासन को देखते ही अधिकतर दुकानदार शटर गिरा कर भागने में सफल रहे. इस दौरान डीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी और कहा कि अगर आगे से ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लोगों से शिकायत मिल रही थी. जिसका आज निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद कई दुकानें खुली भी नजर आयी. लोग प्रशासन को देखते ही दुकान का शटर गिराकर भागने लगे. आज चेतावनी दी गई है कल से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खोलना है.