लखीसराय: जब कुछ कर गुजरने का जज्बा आपके अंदर में हो तो किसी भी प्रकार की मुश्किलें आपके रास्ते का बाधक नहीं बन सकता है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है एक कलाकार ने.
आवाज के जादूगर दिव्यांग ओमप्रकाश स्नेही अपनी अद्भुत कला कौशल के बदौलत खुद की पहचान बनाई है. हिंदी साहित्य, गीत-संगीत, चित्रकला पेंटिंग एवं अन्य कला के क्षेत्र में खुद को स्थापित कर एक नई पहचान बनाई है. मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय जिला अन्तर्गत नया बाजार स्थित गोपाल प्रसाद स्नेही के घर में 1955 ईसवीं में ओमप्रकाश स्नेही का जन्म हुआ.
घर वाले समझते थे नाकारा
जन्म से ही दिव्यांग होने के कारण घरवाले उन्हें नाकारा समझने लगे थे. इस नाकारेपन से लड़ने के लिए सर्वप्रथम स्कूल में पढ़ना शुरू किया. बुलंद हौसले के बदौलत छात्र जीवन से ही कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना शुरू किया. कड़ी मेहनत करते हुए गीत संगीत को बढ़ावा देने के लिए गीतांजलि नामक संस्था का निर्माण किया. इसके माध्यम से 24 बेरोजगारों को जोड़कर गीत-संगीत के विधा में परांगत कराया. कुछ ही दिनों में उन्होंने बोर्ड पेंटिंग, चित्रकला, साईन पेंटिंग करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे इस क्षेत्र से उनकी रोजी-रोटी चलने लगी.
दिव्यांग युवाओं का संगठन बना खोला निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र
1970 की दशक में सैकड़ों दिव्यांग युवाओं की संगठन तैयार कर खूद के पैर पर खड़ा होने की का हौसला दिया. पेंटिंग का गुर सिखाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला. दोनों पैरो से दिव्यांग स्नेही ने अपने हौसले को कभी डिगने नहीं दिया. मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, सिकंदरा, अलीगंज, झाझा और बेगूसराय शहर सहित अन्य शहरों में रोजमर्रा की जिन्दगी में सफलता हासिल किया है.
मन की बात को करते हैं हू-ब-हू नकल
स्नेही को आवाज के दुनिया से बहुत ही लगाव है. रेडियो व टीवी से इतना लगाव है कि पीएम के मन की बात को बखूबी अपनी आवाज से हूबहू नकल करना उनके शौक में शामिल है. स्नेही शहर में होने वाले सभी आयोजनों में सफल नंबर वन उद्घोषक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. निःशुल्क गीत संगीत व पेंटिंग की विधा को सिखाकर स्वरोजगार को बढ़ावा देना इनकी सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है. कॉमर्शियल आर्ट, फाईन आर्ट में दो दर्जन से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने के बाद प्रशासन ने इन्हें कुशल पेंटर बाबू के खिताब से नावाजा है.
पेंटिंग में कई शिष्यों ने कमाया है नाम
इनके कई प्रतिभावान शिष्य मुंगेर प्रमंडल से लेकर पूरे बिहार में ख्याति प्राप्त किया है. इनके शिष्य रणवीर राम (पटना आर्ट कॉलेज) बिहार एवं उत्तर प्रदेश के वाराणसी आर्ट गैलरी में अपनी कुशल पेंटिंग के बदौलत गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है.
फिल्म इंडस्ट्री में भी हैं कई शिष्य
इसके अलावे गीत और अभिनय के क्षेत्र में ललन ललित, मनोज मेहता, संतोष पांडे, चेन्नई कचरा को मुकाम दिलाया. वही हिन्दी,भोजपुरी फिल्मों में कॉमेडियन कलाकार के रूप में मनोज अलकतरा ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
कभी निराश नहीं रहता
इटीवी भारत से विशेष बातचीत में दिव्यांग ओमप्रकाश स्नेही कहते हैं कि बचपन से सोचता था कि कब तक अपने परिजनों के बीच बोझ बनकर रहूंगा. इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जीवन को सकारात्मकता जीने की आदत डाली. अब मैं कभी निराश नहीं रहता हूँ और ना ही किसी भी दूसरे व्यक्ति को निराश देखना चाहता हूं.
जीना तो है उसी का..जिसने जीने का राज जाना...
है काम आदमी का, औरों का काम आना...
स्नेही दिव्यांगों को आह्वान करते हुए कहते हैं कि आप आगे आइए हम आपके साथ हैं. कई दिव्यांग भाई पेंटिंग और कला के क्षेत्र में पारांगत हुए हैं. आगे भी ऐसे लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहूंगा.