लखीसराय: लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार खुद सड़कों पर उतरे और कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन कराया.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में वसूली गई 27 लाख की राशि
डीएम, एसपी के साथ पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय समेत कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों और मास्क नहीं पहनने वालो से जुर्माना वसूला गया.
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के सचिव से एक आदेश मिला था. इसमें कहा गया था नियमों के पालन को लेकर लोग कितने सतर्क हैं, इसे लेकर शहर का जायजा लिया जाए.