ETV Bharat / state

क्रियान्वित योजनाओं को लेकर जिला परिषद की बैठक, मांगा गया विकास परिचय पत्र - स्वास्थ्य विभाग

उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि जिला परिषद की सभी क्रियान्वित योजना, जिला समिति बोर्ड की निर्धारित विकास योजना, 15 दिनों की क्रियान्वित योजना और अपने क्षेत्र में विकास करने को लेकर सभी योजनाओं का एक विकास परिचय पत्र मांगा गया है.

lakhisarai
lakhisarai
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 5:35 PM IST

लखीसरायः जिला परिषद भवन में मंगलवार को सात प्रखंडों के जिला पंचायत के परिषद अध्यक्ष की क्रियान्वित बैठक आयोजित की गई. इसका नेतृत्व उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, सूर्यगढ़ा विधायक पहलाद यादव, लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष नूनू सिंह और उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने किया. इसमें सभी प्रखंड के जिला परिषद से उनके गांव के विकास को लेकर चर्चा की गई.

मांगा गया विकास परिचय पत्र
बैठक में आगामी विकास योजनाएं, जिला समिति का विकास, 15 दिनों का क्रियान्वित योजना और क्षेत्र की योजनाओं के विकास को लेकर चर्चा की गई. उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि जिला परिषद की सभी क्रियान्वित योजना, जिला समिति बोर्ड की निर्धारित विकास योजना, 15 दिनों की क्रियान्वित योजना और अपने क्षेत्र में विकास करने को लेकर सभी योजनाओं का एक विकास परिचय पत्र मांगा गया है. पंचायत में रिपोर्ट देने के बाद उसी आधार पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

देखें रिपोर्ट

"जिला परिषद की बैठक में विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. सभी पार्दष अपने अपने क्षेत्र की योजनाओं के बारे में बताएंगे. इसके बाद हम योजना को धरातल पर लाने के लिए उन्हें राशि देंगे "- अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त

lakhisarai
जिला परिषद की बैठक

सात निश्चय योजना के तहत सभी योजना शामिल
उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि जिला पंचायत के परिषद से मांगी गई रिपोर्ट में सात निश्चय के तहत सभी योजना शामिल हैं. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सीएस आत्मानंद प्रसाद, नगर परिषद लखीसराय, जिला परिषद सूर्यगढ़ा, चंदा देवी, बंदना देवी, बनवारी प्रसाद, राय प्रभादेवी, नविता कुमारी, भारती कुमारी, विमला देवी, खुशबू कुमारी, गौतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

लखीसरायः जिला परिषद भवन में मंगलवार को सात प्रखंडों के जिला पंचायत के परिषद अध्यक्ष की क्रियान्वित बैठक आयोजित की गई. इसका नेतृत्व उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, सूर्यगढ़ा विधायक पहलाद यादव, लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष नूनू सिंह और उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने किया. इसमें सभी प्रखंड के जिला परिषद से उनके गांव के विकास को लेकर चर्चा की गई.

मांगा गया विकास परिचय पत्र
बैठक में आगामी विकास योजनाएं, जिला समिति का विकास, 15 दिनों का क्रियान्वित योजना और क्षेत्र की योजनाओं के विकास को लेकर चर्चा की गई. उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि जिला परिषद की सभी क्रियान्वित योजना, जिला समिति बोर्ड की निर्धारित विकास योजना, 15 दिनों की क्रियान्वित योजना और अपने क्षेत्र में विकास करने को लेकर सभी योजनाओं का एक विकास परिचय पत्र मांगा गया है. पंचायत में रिपोर्ट देने के बाद उसी आधार पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

देखें रिपोर्ट

"जिला परिषद की बैठक में विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. सभी पार्दष अपने अपने क्षेत्र की योजनाओं के बारे में बताएंगे. इसके बाद हम योजना को धरातल पर लाने के लिए उन्हें राशि देंगे "- अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त

lakhisarai
जिला परिषद की बैठक

सात निश्चय योजना के तहत सभी योजना शामिल
उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि जिला पंचायत के परिषद से मांगी गई रिपोर्ट में सात निश्चय के तहत सभी योजना शामिल हैं. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सीएस आत्मानंद प्रसाद, नगर परिषद लखीसराय, जिला परिषद सूर्यगढ़ा, चंदा देवी, बंदना देवी, बनवारी प्रसाद, राय प्रभादेवी, नविता कुमारी, भारती कुमारी, विमला देवी, खुशबू कुमारी, गौतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.