लखीसराय: जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अबगिल गांव के 70 नंबर पुल के पास एक ऑल्टो और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर किया गया है.
ससुराल से आ रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र कुमार ताती अपने ससुराल जमालपुर से अपनी पत्नी और भतीजे के साथ बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अवगिल गांव के 70 नंबर पुल के पास लखीसराय की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार से बाइक सवार की सीधी टक्कर हो गई. जिसके बाद तीनों बाइक सवार गिर पड़े.
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
घटनास्थल पर ही मराची गांव निवासी बालेश्वर ताती के बेटे धर्मेंद्र कुमार और भतीजे राहुल कुमार की मौत हो गई. वहीं रूबी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से उक्त महिला को लखीसराय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
महिला का चल रहा इलाज
इस मामले में मेदनी चौकी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.