लखीसराय: चानन थाना अंतर्गत जानकीडीह बेलदरिया गांव में 22 वर्षीय युवक की गला दबाकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बहियार में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, हत्या की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शव के गले पर निशान मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक, जानकीडीह बेलदरिया निवासी बुधन बिंद का पुत्र सचिन कुमार बीती रात घर में खाने की सामग्री देकर घर से बाहर निकला था. लेकिन वह घर वापस नहीं आया. अगले दिन उसका शव बरामद किया गया.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर
जानकारी के अनुसार, युवक का किसी गांव के ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था और लोगों ने रात में दोनों रंगे हाथ पकड़े गए. इसके बाद लड़की के परिजनों ने अपने कुछ साथियों के साथ उससे गर्दन में टी-शर्ट को फाड़ कर उसी से गांठ देकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को फेंक दिया. लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.