ETV Bharat / state

लखीसराय: जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका - पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार

घटना की सूचना के बाद पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 131 कजरा कैम्प के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, कजरा एसटीएफ, जमालपुर और मूंगेर एसटीएफ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

जंगल में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 9:29 PM IST

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखण्ड अन्तर्गत नक्सल बाहुल्य पीरी बाजार के पास भलुआ कोल जंगल से एक शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान घोघी कोडासी निवासी कारे कोडा के रूप में की गई. परिजनों के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 26 साल थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

lakhisarai
रोते-बिलखते परिजन

मृतक की हथेली पर गहरे घाव के निशान
कारे कोडा के शव के सिर के नीचे तकिया और शरीर पर एक चादर रखा था. वहीं दायें हाथ की हथेली पर और पेट पर गहरे घाव के निशान थे. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कारे कोडा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की शाम घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. जो रात भर वापस नहीं लौटा और जब खोजबीन की गई तो उसका शव जंगल की झाड़ियों में मिला.

जंगल में मिला युवक का शव

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 131 कजरा कैम्प के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, कजरा एसटीएफ, जमालपुर और मूंगेर एसटीएफ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कारे कोडा का नक्सलियों से सांठगांठ था. जिसके लिए उसे दो बार जेल भी भेजा गया था. बता दें कि घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, कारे कोडा की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखण्ड अन्तर्गत नक्सल बाहुल्य पीरी बाजार के पास भलुआ कोल जंगल से एक शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान घोघी कोडासी निवासी कारे कोडा के रूप में की गई. परिजनों के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 26 साल थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

lakhisarai
रोते-बिलखते परिजन

मृतक की हथेली पर गहरे घाव के निशान
कारे कोडा के शव के सिर के नीचे तकिया और शरीर पर एक चादर रखा था. वहीं दायें हाथ की हथेली पर और पेट पर गहरे घाव के निशान थे. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कारे कोडा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की शाम घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. जो रात भर वापस नहीं लौटा और जब खोजबीन की गई तो उसका शव जंगल की झाड़ियों में मिला.

जंगल में मिला युवक का शव

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 131 कजरा कैम्प के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, कजरा एसटीएफ, जमालपुर और मूंगेर एसटीएफ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कारे कोडा का नक्सलियों से सांठगांठ था. जिसके लिए उसे दो बार जेल भी भेजा गया था. बता दें कि घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, कारे कोडा की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:
संदिग्ध अवस्था में मिला कारे कोङा का शव
पीरी बाजार थानान्तर्गत भलुआ कोल सघन जंगल के झाङी में था शव
नक्सली के संलिप्ता में दो बार गया था जेल
घोघी निवासी मृतक कारे कोङा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की संध्या बुलाकर ले गया थाBody:लखीसराय /बिहार

स्लग:-नक्सली का शव बरामद

*संदिग्ध अवस्था में मिला कारे कोङा का शव*

*पीरी बाजार थानान्तर्गत भलुआ कोल सघन जंगल के झाङी में था शव*

*नक्सली के संलिप्ता में दो बार गया था जेल*

*घोघी निवासी मृतक कारे कोङा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की संध्या बुलाकर ले गया था*

एंकर:-जिले के सूर्यगढा प्रखण्ड अन्तर्गत नक्सल बाहुल्य पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोङासी के निकट भलुआ कोल सघन जंगल के झाङी में एक शव बरामद की गई जिसकी पहचान घोघी कोङासी निवासी कारे कोङा के रूप में की गई ।करीब 26 बर्षीय
कारे कोङा का शव के सिर के नीचे विछावन का तकिया तथा शेष शरीर एक चादर पर रखा था।वहीं दायें हाथ के तलहत्थी में गहरे घाव जो गोली मारे जाने का संकेत कर रहा था जबकि पेट से बाहर निकले आँत किसी तेज हथियार से वार करने की ओर इशारा कर रहे थे। मौके पर पहुँचे परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कारे कोङा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की संध्या बुलाकर अपने साथ ले गया था जो रात भर वापस नहीं लौटा और खोजबीन के बाद उसका शव मिला।घटना की सूचना के बाद पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द कुमार, सीआरपीएफ 131कजरा कैम्प के असिस्टेंट कमाण्डेंट धर्मेन्द्र कुमार, कजरा एस टी एफ,जमालपूर व मूॅगेर एसटीएफ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया।थानाध्यक्ष गजेन्द ने बताया कि मृतक कारे कोङा का नक्सलियों से सांठ गांठ था जिसे दो बार जेल भेजा गया था।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है ।वहीं कारे कोङा का असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।Conclusion:लखीसराय /बिहार

स्लग:-नक्सली का शव बरामद

*संदिग्ध अवस्था में मिला कारे कोङा का शव*

*पीरी बाजार थानान्तर्गत भलुआ कोल सघन जंगल के झाङी में था शव*

*नक्सली के संलिप्ता में दो बार गया था जेल*

*घोघी निवासी मृतक कारे कोङा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की संध्या बुलाकर ले गया था*

एंकर:-जिले के सूर्यगढा प्रखण्ड अन्तर्गत नक्सल बाहुल्य पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोङासी के निकट भलुआ कोल सघन जंगल के झाङी में एक शव बरामद की गई जिसकी पहचान घोघी कोङासी निवासी कारे कोङा के रूप में की गई ।करीब 26 बर्षीय
कारे कोङा का शव के सिर के नीचे विछावन का तकिया तथा शेष शरीर एक चादर पर रखा था।वहीं दायें हाथ के तलहत्थी में गहरे घाव जो गोली मारे जाने का संकेत कर रहा था जबकि पेट से बाहर निकले आँत किसी तेज हथियार से वार करने की ओर इशारा कर रहे थे। मौके पर पहुँचे परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कारे कोङा को ग्रामीण चमरू सोरेन शुक्रवार की संध्या बुलाकर अपने साथ ले गया था जो रात भर वापस नहीं लौटा और खोजबीन के बाद उसका शव मिला।घटना की सूचना के बाद पीरी बाजार थानाध्यक्ष गजेन्द कुमार, सीआरपीएफ 131कजरा कैम्प के असिस्टेंट कमाण्डेंट धर्मेन्द्र कुमार, कजरा एस टी एफ,जमालपूर व मूॅगेर एसटीएफ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया।थानाध्यक्ष गजेन्द ने बताया कि मृतक कारे कोङा का नक्सलियों से सांठ गांठ था जिसे दो बार जेल भेजा गया था।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है ।वहीं कारे कोङा का असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.