लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना (Kajra Police Station Area) अतंर्गत रामतलीगंज गांव जंगल में एक 16 वर्षीय किशोर का पेड़ से लटकता शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना कजरा पुलिस को दी गई. इधर पुलिस के आने के पहले ही ग्रामाणों ने पेड़ से लटके युवक का शव को नीचे उतारा. शव की पहचान बंगाली मांझी पिता बाल्मिकी मांझी के रूप में हुई. कजरा पुलिस देर से घटना स्थल पर पहुंची. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. हत्या या फिर आत्महत्या को लेकर कजरा पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : वैशाली में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, तीन दिन पहले घर से उठा ले गए थे बदमाश
जुआ में जीता था 16 हजार रुपया : गांव के लोगों का कहना है कि जिस किशोर का शव मिला है. उसका नाम बंगाली मांझी पिता बाल्मिकी मांझी है. जो रामतरीगंज गांव का रहने वाला है. लोगों ने बताया कि वह प्रत्येक दिन जुआ खेलता था. कल रात को जुए में उसने 16 हजार रुपये जीता था. संभावना वयक्त की जा रही है कि कुछ दोस्तों ने पैसा छीनकर उसे मार कर पेड़ से लटका दिया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पिता जुआ खेलने से मना किया था जिसकी वजह से वह अपने आप को पेड़ में लटककर आत्महत्या कर लिया है.
"युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शव की पहचान गांव के ही निवासी बाल्मिकी मांझी का पुत्र बंगाली मांझी के रूप में की गई है. जांच अनुसंधान चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा." - संतोष सिन्हा, थानाध्यक्ष, कजरा
ये भी पढ़ें : बिहार-नेपाल बॉर्डर पर 3 लड़कियों का शव पेड़ पर लटका मिला, इलाके में हड़कंप