लखीसराय: मननपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले चार दिनों से बिहार दैनिक यात्री संघ की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. नंदकिशोर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर धरना दे रहे हैं
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
आज तक कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए नहीं आया है. जिसके विरूद्ध दैनिक यात्री संघ के सैकड़ों लोगों ने भारी तादात में मननपुर रेवले स्टेशन से होते हुये पूर्ण मननपुर बाजार तक रेल मंत्रालय के इस व्यवहार से नाराज होकर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रकट किया.
यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष पर तार किशोर का तीखा हमला- 'तेजस्वी को हुआ एग्जिट पोल सिंड्रोम'
मसाल जुलूस निकालकर रोष प्रकट
इस मौके पर यात्री संघ के अध्यक्ष प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना काल में जबसे ट्रेन का परिचालन बंद हुआ था. उस दिन के बाद से ट्रेन का ठहराव नहीं हो सका है, जिसके चलते सैकड़ों यात्री परेशान हैं. इसी को लेकर धरना दिया जा रहा है.