लखीसरायः बिहार के लखीसराय में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया थानाक्षेत्र में की. गिरफ्तार तस्कर अफीम और हथियार की तस्करी (Opium smuggling in Lakhisarai) करता था. सूचना मिली थी कि बड़हिया थाना क्षेत्र ताजपुर गांव से बाइक से अफीम और हथियार लेकर जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.
बड़हिया में छापेमारीः लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व टीम गठित की गई. इसके बाद इन्दुपुर ताजपुर निवासी रिष्टु कुमार पिता कौशल किशोर सिंह वार्ड नं 24 बड़हिया में छापेमारी की गई, जहां से अवैध हथियार, रुपए व अन्य सामान के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
एक तस्कर फरारः गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के रंजीत सिंह पिता रामसेन सिंह ताजपुर, दूसरा गुड्डू कुमार पिता रंन्नु यादव साकिन पोस्तिया जिला चतरा का रहने वाला है. इस दौरान रिष्टु कुमार मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस 7.65 एमएम, 60 हजार रुपये नकद, एक बाइक जिसका नं बीआर53 एफ7643 बरामद किया गया है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन तस्कर अफीम और हथियार की तस्करी में संलिप्त है. इसी के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई है. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एक भागने में सफल रहा, जिसकी गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दो तस्करों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है." -पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय