लखीसराय : बिहार के लखीसराय में नक्सली घटना का आरोपी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान गोपाल यादव के रूप में की गई. यह नौ कांडों में वांछित था. इसे चानन प्रखंड के मननपुर गुमटी फटाक के पास से बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी नक्सल एसपी मोती लाल के नेतृत्व में की गई.
ये भी पढ़ें : Lakhisarai News: 4 साल से फरार नक्सली फागू कोड़ा गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
मुखिया प्रतिनिधि का कर रहा था काम : बताया जा रहा है वर्तमान में गिरफ्तार नक्सली गोपाल यादव गोपालपुर के मुखिया प्रदीप कुमार के प्रतिनिधि का काम करता है और यह समाजसेवी नेता मसुदन यादव उर्फ पहलवान जी का बेटा है. पहलवान जी बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों में पहलवानी कुश्ती के चैंपियन रहे हैं. वहीं गोपाल यादव ने बताया है कि पूर्व में हुई घटना में उसे फंसाया गया है. उसने कहा कि उसका चिमनी का भट्टी है और समाजिक कार्य में पूरा दिन बीतता है. अगर मोबाइल लोकेशन या फिडबैक लिया जाय तो सभी साक्ष्य सामने आ जाएंगे.
धनबाद इंटरसिटी में लूट और हत्या का है मुख्य आरोपी : इस संबध में लखीसराय नक्सल एएसपी मोती लाल ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि लखीसराय एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आदेश के बाद सत्यापित कर गोपाल यादव की गिरफ्तारी हुई. यह विगत पिछले 2013 से अबतक कुल 9 कांडों में वांछित अपराधी है. यह हत्या, पुलिस मुठभेड़ और धनबाद पटना इंटसिटी एक्सप्रेस में नक्सली लूट व हत्या में फरार आरोपी है. यह महुलिया का रहने वाला है.
"2013 में चानन थाना में इस पर कुल 5 मामले दर्ज हैं. इसमें एक धनबाद इंटरसिटी में लूट और हत्या, मदन यादव नाम के शख्स की हत्या, पीरी बाजार में नक्सली मुठभेड़ और बम ब्लास्ट का मामला दर्ज है. इसके साथ ही नक्सली अरविंद यादव का पूर्व सहयोगी होने का आरोप है".- मोती लाल, एएसपी, अभियान