ETV Bharat / state

Lakhisarai News: बड़हिया के पास रेलवे ट्रैक पर दम्पती का शव मिला, भागलपुर जाने का ले रखा था टिकट

बड़हिया और डुमरी हाॅल्ट के समीप एक दंपती शव मिला. उनके पास से डुमरी हाॅल्ट से भागलपुर रेलवे स्टेशन जाने का टिकट मिला है. किन कारणों से ये दंपती ट्रेन की चपेट में आये, इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. पढ़ें, पूरी खबर.

लखीसराय
लखीसराय
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 3:21 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया और डुमरी हाॅल्ट के पोल संख्या 433/422 के समीप एक दंपती शव मिला. आज शुक्रवार की सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा. क्षत-विक्षत हालत में शव था. रेलवे ट्रैक पर दंपती के शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Road Accident :सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे, तभी नौसिखया ड्राइवर ने मार दिया धक्का..एक बच्चे की मौके पर मौत

भागलपुर का लिया था टिकट: रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी आर.पी.एफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार को मिली. वे तत्काल मौके पर पहुंचे. इस्पेक्टर ने मौके का मुआयना किया. जांच पड़ताल के बाद क्षत-विक्षत हालत में पड़े शव एक जगह कराया. तलाशी लेने पर दो टिकट मिला. टिकट डुमरी हाॅल्ट से भागलपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिये लिया गया था. मृतकों की पहचान अमित कुमार और उनकी पत्नी हीरा देवी के रूप में की गयी. वे जेतपुर गांव के रहनेवाले थे.

"आज सुबह आठ बजे सूचना मिली थी कि डुमरी हाॅल्ट से कुछ दूरी पर पोल संख्या 433/422 के समीप दो लोगों शव कटा हुआ है. सूचना को सत्यापित करने के लिए पहुंचा तो देखा कि पति और पत्नी का क्षत-विक्षत शव पड़ा है. दोनो रात्रि को भागलपुर जाने का टिकट डुमरी हाॅल्ट से टिकट कटाया था. किन कारणों से ट्रेन की चपेट में आये, इसकी जांच की जा रही है"- अरविंद कुमार, आर.पी.एफ इस्पेक्टर

पुलिस कर रही जांचः आरपीएफ की मानें तो यह पता नहीं चल पा रहा है कि किन परिस्थितयों में दोनों पति-पत्नी ट्रेन की चपेट में आये हैं. दोनों के पास टिकट था तो फिर आशंका जतायी जा रही है कि वे ट्रेन से गिरे होंगे या फिर छिनतई के शिकार हुए हैं. बहरहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दी है. जांच की जा रही है.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया और डुमरी हाॅल्ट के पोल संख्या 433/422 के समीप एक दंपती शव मिला. आज शुक्रवार की सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा. क्षत-विक्षत हालत में शव था. रेलवे ट्रैक पर दंपती के शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Road Accident :सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे, तभी नौसिखया ड्राइवर ने मार दिया धक्का..एक बच्चे की मौके पर मौत

भागलपुर का लिया था टिकट: रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी आर.पी.एफ इस्पेक्टर अरविंद कुमार को मिली. वे तत्काल मौके पर पहुंचे. इस्पेक्टर ने मौके का मुआयना किया. जांच पड़ताल के बाद क्षत-विक्षत हालत में पड़े शव एक जगह कराया. तलाशी लेने पर दो टिकट मिला. टिकट डुमरी हाॅल्ट से भागलपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिये लिया गया था. मृतकों की पहचान अमित कुमार और उनकी पत्नी हीरा देवी के रूप में की गयी. वे जेतपुर गांव के रहनेवाले थे.

"आज सुबह आठ बजे सूचना मिली थी कि डुमरी हाॅल्ट से कुछ दूरी पर पोल संख्या 433/422 के समीप दो लोगों शव कटा हुआ है. सूचना को सत्यापित करने के लिए पहुंचा तो देखा कि पति और पत्नी का क्षत-विक्षत शव पड़ा है. दोनो रात्रि को भागलपुर जाने का टिकट डुमरी हाॅल्ट से टिकट कटाया था. किन कारणों से ट्रेन की चपेट में आये, इसकी जांच की जा रही है"- अरविंद कुमार, आर.पी.एफ इस्पेक्टर

पुलिस कर रही जांचः आरपीएफ की मानें तो यह पता नहीं चल पा रहा है कि किन परिस्थितयों में दोनों पति-पत्नी ट्रेन की चपेट में आये हैं. दोनों के पास टिकट था तो फिर आशंका जतायी जा रही है कि वे ट्रेन से गिरे होंगे या फिर छिनतई के शिकार हुए हैं. बहरहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दी है. जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.