लखीसराय: जिले में प्रशासन ने शहर के बाजार समिति के सभी गोदामों का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार, एडीएम, उप विकास आयुक्त एवं जनसंपर्क पदाधिकारी बृजेश कुमार मौजूद रहें.
गोदामों का किया गया निरीक्षण
इस निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने मंथन कार्य का अनुभव देते हुए पूर्व में किए गए विधानसभा चुनाव का चयन का हवाला दिया. इसके साथ ही सभी मार्ग को जिला प्रशासन पदाधिकारी से अवगत कराया. इसके साथ ही सभी गोदामों का विस्तार पूर्वक चौड़ाई-लंबाई नापते हुए एक आंकड़ा निकाला गया. इससे आने वाले आगामी चुनाव के मतगणना भवन, मीडिया भवन, प्रशासनिक भवन, राजनीतिक भवन साथ ही अन्य कार्यों को लेकर अलग-अलग गोदामों का निरीक्षण किया गया. वहीं जिला प्रशासन की उपस्थिति में एक बार फिर से बैठक होनी है. इस बैठक के बाद ही सभी बिन्दुओ पर बिहार चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इनके निर्णय के बाद ही सभी गतिविधियों पर पहल की जाएगी और नवंबर माह के आसपास लखीसराय में होने वाली निर्धारित तिथि के अनुसार दोनों विधानसभा में भवन बनाने का निर्णय लिया जाएगा.
सेल बनाने का निरीक्षण
इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया सेल, प्रशासनिक सेल, मतगणना सेल, डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर सेल सहित अन्य सेल बनाने को लेकर निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही यह भी देखा गया कि कौन सी जगह पर कौन सा सेल बनाया जाएगा. फिलहाल सभी स्थलों का निरीक्षण कर चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उनके निर्देशानुसार सभी कार्यों को किया जाएगा.