लखीसराय: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे लोग कोरोना जांच कराने से बच रहे हैं. 16 अप्रैल से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मरने वाले मरीजों की संख्या 30 के पार हो गई है, जबकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 27 लोगों की ही मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव
पहले सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना जांच के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब जांच करने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है. सदर अस्पताल में अब तक 5531 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जिसमें 145 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मौजूदा वक्त में अस्पताल में कुल उपलब्ध बेड की संख्या 656, कंटेनमेंट जोन की संख्या 156 और अब तक जिले से रेफर किए गए मरीजों की संख्या 226 है.
ऑक्सीजन कांटेक्ट सीसीए में मरीजों की संख्या 17, वेंटिलेटर मरीजों की संख्या 6, सहकर्मी संक्रमित आंकड़ों के मुताबिक 19 लोग हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 30 पार कर चुका है, जिसमें आज दो मौतें हुई हैं.