लखीसराय: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलते ही जिले में समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. राजद समर्थक सड़क पर उतर कर एक-दूसरे काे मिठाई खिलाते देखें गए. इन सबके बीच लालू की रिहाई पर सूर्यगढ़ा आरजेडी प्रवक्ता प्रह्लाद यादव से ईटीवी भारत के संवाददाता ने की खास बातचीत.
ये भी पढ़ें...लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ
ये भी पढ़ें...राजद सुप्रीमो को जमानत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, अबीर गुलाल लगाकर मिठाईयां बांटी
ये भी पढ़ें...जमानत मिलने की खुशी: लो भाई मिठाई खाओ...का बात है...अरे लालू जी बाहर आ रहे हैं ना
'लगातार बिहार में जिस तरह से सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव को बेवजह फंसाया गया, वह काफी निंदनीय है. बिहार के गरीब और पार्टी के तमाम लोगों के लिए दु:ख की घड़ी थी. आज उनकी रिहाई पर जो कोर्ट का फैसला आया है. वह बिहार के तमाम गरीब, निसहाय और तमाम लोगों के लिए खुशी का दिन है. आज वह दिन फिर दोबारा लौटा है.'.-प्रहलाद यादव, आरजेडी प्रवक्ता
चारा घोटाला मामला में सजा
3 अक्टूबर 2013 को सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद को लगभग 17 साल तक चले चारा घोटाले मामले में पांच साल की कैद और 25 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. चारा घोटाले के दूसरे केस में देवघर कोषागार से 89.27 लाख का घोटाला मामला में सीबीआई की विशेष अदालत में 2017 में सजा मिली. चारा घोटाले के तीसरे केस में चाईबासा कोषागार से 37.62 करोड़ के घोटाला मामले में 2018 में सजा हुई. चारा घोटाले के चौथे केस में दुमका कोषागार से 3.97 करोड़ के घोटाला मामले में 2018 में सजा मिली. चारा घोटाले के पांचवें केस में डोरंडा राजकोष से 184 करोड़ के घोटाला मामला में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- गरीबों का मसीहा आ रहा है बाहर, बिहार के लोगों में खुशी
ये भी पढ़ें- लालू की जमानत पर बेटी रोहिणी बोली- 'मुझे ईदी मिली', तेज प्रताप ने कहा- 'हमारा नेता आ रहा'
ये भी पढ़ें- जमानत मिलने के बाद पटना स्थित लालू आवास पर बढ़ी चहल-पहल
ये भी पढ़ें- लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले में कब क्या हुआ? एक क्लिक में जानें पूरी घटना