लखीसरायः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. वहीं सीएम ने जिले को एक साथ दो बड़ी सौगात दी. दोपहर 11:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट के द्वारा 146.31 करोड़ की राशि से बने बाईपास सड़क का उद्घाटन किया. वहीं 146.25 करोड़ की लागत से निर्मित कुंदर बराज का भी उद्घाटन किया गया.
कुंदर बराज के उद्घाटन से किसानों में खुशी का माहौल है. कुंदर बराज में 251.80 मीटर लंबा बीयर जिसके क्रेस्ट पर 112 फालिग शटर लगे हुए हैं. बीयर के बाएं भाग में चार तथा दाएं भाग में 6.09 मीटर चौड़ा दो स्लूईस है. वहीं कुंदर बीयर के फालिग शटर का जल बढ़ाने के लिए एलकेवी नहर को चौड़ा किया जा रहा है. बराज से किसानों को 38,767 हेक्टेयर खरीफ और 4,428 हेक्टेयर रबी फसल के लिए खेतों में पर्याप्त पानी मिलेगा. वहीं बाईपास निर्माण से शहर की सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इन दोनों कार्यों से जिले और शहर का विकास होगा. वहीं कुंदर बराज से खेतों में हरियाली छाएगी.
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, लखीसराय जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार मौजूद रहे. वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों में सूर्यगढ़ा से आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के अलावा जेडीयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, बीजेपी जिला अध्यक्ष देवानंद शाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.