ETV Bharat / state

CM ने लखीसराय को दी एक साथ दो सौगात, बाईपास सड़क और कुंदर बराज का किया उद्घाटन - inaugurate dam

कुंदर बराज किसानों के आर्थिक विकास एवं क्षेत्र की समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं बाईपास के निर्माण से शहर वासियों को जाम से छुटकारा मिलेगा.

lakhisarai
लखीसराय
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:49 PM IST

लखीसरायः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. वहीं सीएम ने जिले को एक साथ दो बड़ी सौगात दी. दोपहर 11:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट के द्वारा 146.31 करोड़ की राशि से बने बाईपास सड़क का उद्घाटन किया. वहीं 146.25 करोड़ की लागत से निर्मित कुंदर बराज का भी उद्घाटन किया गया.

कुंदर बराज के उद्घाटन से किसानों में खुशी का माहौल है. कुंदर बराज में 251.80 मीटर लंबा बीयर जिसके क्रेस्ट पर 112 फालिग शटर लगे हुए हैं. बीयर के बाएं भाग में चार तथा दाएं भाग में 6.09 मीटर चौड़ा दो स्लूईस है. वहीं कुंदर बीयर के फालिग शटर का जल बढ़ाने के लिए एलकेवी नहर को चौड़ा किया जा रहा है. बराज से किसानों को 38,767 हेक्टेयर खरीफ और 4,428 हेक्टेयर रबी फसल के लिए खेतों में पर्याप्त पानी मिलेगा. वहीं बाईपास निर्माण से शहर की सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इन दोनों कार्यों से जिले और शहर का विकास होगा. वहीं कुंदर बराज से खेतों में हरियाली छाएगी.

पेश है रिपोर्ट

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, लखीसराय जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार मौजूद रहे. वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों में सूर्यगढ़ा से आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के अलावा जेडीयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, बीजेपी जिला अध्यक्ष देवानंद शाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

lakhisarai
उद्घाटन में मौजूद स्थानीय सांसद औऱ मंत्री

लखीसरायः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. वहीं सीएम ने जिले को एक साथ दो बड़ी सौगात दी. दोपहर 11:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट के द्वारा 146.31 करोड़ की राशि से बने बाईपास सड़क का उद्घाटन किया. वहीं 146.25 करोड़ की लागत से निर्मित कुंदर बराज का भी उद्घाटन किया गया.

कुंदर बराज के उद्घाटन से किसानों में खुशी का माहौल है. कुंदर बराज में 251.80 मीटर लंबा बीयर जिसके क्रेस्ट पर 112 फालिग शटर लगे हुए हैं. बीयर के बाएं भाग में चार तथा दाएं भाग में 6.09 मीटर चौड़ा दो स्लूईस है. वहीं कुंदर बीयर के फालिग शटर का जल बढ़ाने के लिए एलकेवी नहर को चौड़ा किया जा रहा है. बराज से किसानों को 38,767 हेक्टेयर खरीफ और 4,428 हेक्टेयर रबी फसल के लिए खेतों में पर्याप्त पानी मिलेगा. वहीं बाईपास निर्माण से शहर की सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इन दोनों कार्यों से जिले और शहर का विकास होगा. वहीं कुंदर बराज से खेतों में हरियाली छाएगी.

पेश है रिपोर्ट

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, लखीसराय जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार मौजूद रहे. वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों में सूर्यगढ़ा से आरजेडी विधायक प्रहलाद यादव के अलावा जेडीयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, बीजेपी जिला अध्यक्ष देवानंद शाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

lakhisarai
उद्घाटन में मौजूद स्थानीय सांसद औऱ मंत्री
Last Updated : Jun 17, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.