लखीसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को लखीसराय में मंच पर तब गुस्से में आ गए जब रैली में कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर नीतीश कुमार ने मंच से उन लोगों को चेतावनी दे डाली जो हंगामा कर रहे थे.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड मैदान में जल जीवन और हरियाली मिशन के तहत एक सभा संबोधित कर रहे थे. सभा के दौरान एक तरफ से लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोग कह रहे थे कि, 'घोटाला हुआ है, डीलर बहाली में घोटाला हुआ है.'
'मीडिया में चमकने के लिए फोटो खिंचवा रहे हो'
लोगों की बाते सुनते ही मुख्यमंत्री नाराज हो गए और मंच से ही लोगो को चेतावनी देने लगे. सीएम ने कहा कि, 'मीडिया में चमकने के लिए फोटो खिंचवा रहे हो? कोई बचोगे नहीं.' उन्होंने आगे कहा, 'कान खोलकर ध्यान से सुनो जल जीवन हरियाली अभियान क्या चीज है. अगर नहीं सुनोगे और किसी के बहकावे में आकर इधर-उधर जाओगे तो बचोगे नहीं. इसलिए सचेत रहिए.
'जनता के सवाल पर तिलमिला जाते हैं सीएम'
नीतीश कुमार की इस नाराजगी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- क्या हो गया है नीतीश कुमार जी को? जनता भ्रष्टाचार, घोटालों, विधि व्यवस्था, बेरोजगारी पर सवाल करती है तो CM तिलमिला जाते हैं. मीडिया सवाल पूछे तो बौखलाए सीएम मीडिया को ही अज्ञानी बता सवाल-जवाब करते हैं. विपक्ष पूछे तो झुंझलाए सीएम विपक्ष को एबीसीडी सिखाने लगते हैं.
-
क्या हो गया है नीतीश कुमार जी को?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता भ्रष्टाचार, घोटालों, विधि व्यवस्था, बेरोज़गारी पर सवाल करती है तो CM तिलमिला जाते है। मीडिया सवाल पूछे तो बौखलाए सीएम मीडिया को ही अज्ञानी बता बकझक करते है। विपक्ष पूछे तो झुंझलाए CM विपक्ष को एबीसीडी सिखाने लगते है।https://t.co/0gARDvQ8CG
">क्या हो गया है नीतीश कुमार जी को?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 27, 2019
जनता भ्रष्टाचार, घोटालों, विधि व्यवस्था, बेरोज़गारी पर सवाल करती है तो CM तिलमिला जाते है। मीडिया सवाल पूछे तो बौखलाए सीएम मीडिया को ही अज्ञानी बता बकझक करते है। विपक्ष पूछे तो झुंझलाए CM विपक्ष को एबीसीडी सिखाने लगते है।https://t.co/0gARDvQ8CGक्या हो गया है नीतीश कुमार जी को?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 27, 2019
जनता भ्रष्टाचार, घोटालों, विधि व्यवस्था, बेरोज़गारी पर सवाल करती है तो CM तिलमिला जाते है। मीडिया सवाल पूछे तो बौखलाए सीएम मीडिया को ही अज्ञानी बता बकझक करते है। विपक्ष पूछे तो झुंझलाए CM विपक्ष को एबीसीडी सिखाने लगते है।https://t.co/0gARDvQ8CG
पहले भी आपा खो बैठे हैं सीएम
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार इस तरह भड़क गए हों. पहले भी कई ऐसे वाकये सामने आए हैं जब नीतीश कुमार गुस्सा हो गए हों. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना के जलजमाव पर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा था तो उस समय भी ये अपना आपा खो बैठे थे. उन्होंने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा था कि जब मुंबई और अमेरिका जैसे जगहों पर जलजमाव होता है तो मीडिया के सवालों को क्या हो जाता है.