लखीसराय(चानन): जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान के दौरान बवाल हुआ. मामला चानन सूर्यगढ़ा विधानसभा 167 में गुड्डी गांव का है. जहां मतदान करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक व्यक्ति तरह घायल हुआ है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
बताया जाता है कि गुड्डी गांव निवासी मकेश्वर यादव का पुत्र मोनू कुमार और मसूदन यादव का पुत्र दिवाकर कुमार दोनों मिलकर नरेश यादव को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. मोनू कुमार का कहना था कि वे मतदाता को जदयू नेता रामानंद मंडल के समर्थन में मतदान करने के लिए प्रभावित कर रहे थे और गांव के लोगों को बूथों पर ले जाने का काम कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर नरेश यादव का आरोप था कि राजद प्रत्याशी पहलाद यादव के समर्थन में वोट दे रहा था, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई.
एक को लगी गंभीर चोट
बता दें कि इस मारपीट के दौरान नरेश यादव बुरी तरह से घायल हो गया. हालांकि मकेश्वर यादव पूर्व मुखिया पंचायत प्रतिनिधि है. वही प्रखंड के प्रमुख कुमार का भाई बताया जा रहा है. इस मामले में थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि दोनों अपने-अपने मतदाता प्रत्याशी को जिताने को लेकर मारपीट हुई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. उसमें एक घायल भी है लेकिन अब तक किसी द्वारा आवेदन थाने में नहीं दिया गया है और ना किसी की गिरफ्तारी हुई है.