ETV Bharat / state

लखीसराय: हलसी प्रखंड के अंचलाधिकारी पर लगा आवेदक के साथ मारपीट का आरोप - assaulted applicant in Araria

जिले के हलसी प्रखंड अंचल अधिकारी ने जमीन नापी को लेकर आवेदन कर्ता की पिटाई कर दी. वहीं, इस मामले में डीएम ने अंचलाधिकारी से फोन पर बात किया तो उसने मारपीट का मामला गलत बताया.

Araria assaulted applicant
Araria assaulted applicant
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:11 PM IST

लखीसराय: जिले में अधिकारियों की मनमानी जारी है. ताजा मामला जिले के हलसी प्रखंड का है. जहां अंचल अधिकारी विवेक कुमार ने भूमि विवाद को लेकर आवदेन कर्ताओं की पिटाई कर दी. इस मामले में डीएम ने अंचलाधिकारी से बात की तो उसने मामले से साफ इनकार किया है.

अंचलाधिकारी पर पिटाई का आरोप
बताया जा रहा है कि हलसी प्रखंड के मेन रोड निवासी महेश पासवान ने अंचलाधिकारी को विवादित भूमि के निष्पादन करने को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन पर कार्रवाई करने को लेकर महेश पासवान ने अधिकारी से पूछा को उन्होंने ना सिर्फ गाली-ग्लौज की बल्कि मारपीट भी की. आवेदक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - COVID-19 को लेकर पटना नगर निगम लापरवाह, बिना किट के सफाई कर रहे कर्मी

अधिकारी ने किया इंकार
बताया जा रहा है कि भूमि विवाद के कई मामले लंबित पड़े हैं. और निष्पादन शून्य के बराबर है. जिसको लेकर कई मामले भूमि विवाद का कोर्ट में लंबित हैं. लिहाजा अधिकारी पर दबाव ज्यादा है. डीएम ने जब अधिकारी से पूछताछ की उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार कर दिया.

लखीसराय: जिले में अधिकारियों की मनमानी जारी है. ताजा मामला जिले के हलसी प्रखंड का है. जहां अंचल अधिकारी विवेक कुमार ने भूमि विवाद को लेकर आवदेन कर्ताओं की पिटाई कर दी. इस मामले में डीएम ने अंचलाधिकारी से बात की तो उसने मामले से साफ इनकार किया है.

अंचलाधिकारी पर पिटाई का आरोप
बताया जा रहा है कि हलसी प्रखंड के मेन रोड निवासी महेश पासवान ने अंचलाधिकारी को विवादित भूमि के निष्पादन करने को लेकर आवेदन दिया था. आवेदन पर कार्रवाई करने को लेकर महेश पासवान ने अधिकारी से पूछा को उन्होंने ना सिर्फ गाली-ग्लौज की बल्कि मारपीट भी की. आवेदक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - COVID-19 को लेकर पटना नगर निगम लापरवाह, बिना किट के सफाई कर रहे कर्मी

अधिकारी ने किया इंकार
बताया जा रहा है कि भूमि विवाद के कई मामले लंबित पड़े हैं. और निष्पादन शून्य के बराबर है. जिसको लेकर कई मामले भूमि विवाद का कोर्ट में लंबित हैं. लिहाजा अधिकारी पर दबाव ज्यादा है. डीएम ने जब अधिकारी से पूछताछ की उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.