लखीसराय: सूर्यगढ़ा प्रखंड के खावा जपानी में सड़क किनारे खेल रहा बच्चा तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर मौत हो गयी. वहीं, बच्चे की मौत की जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम हटाया.
टेम्पो ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार खावा जपानी के निवासी नकुन महतो का पुत्र विशाल कुमार गांव में सड़क के किनारे खेल रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों को सूचना मिलने पर आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. इस दौरान गांव वाले टेम्पो चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन
“खेल-खेल में बच्चा टेम्पो के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है. फिलहाल परिजनों को 20 हजार मुआवजे की राशि और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया गया." -रूबी कश्यप, थानाध्यक्ष