ETV Bharat / state

Lakhisarai Road Accident :सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे, तभी नौसिखया ड्राइवर ने मार दिया धक्का..एक बच्चे की मौके पर मौत - road accident in Lakhisarai

लखीसराय में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, एक कार चालक ने ड्राइविंग सीखने के दौरान सड़क किनारे केल रहे बच्चों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और तीन बुरी तरह घायल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 5:44 PM IST

लखीसराय में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत

पटना: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, किऊल बस्ती में एक नौसिखया ड्राइवर ने अचानक से चार बच्चों पर अपनी कार चढ़ा दी. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद बस्ती में अफरातफरी का माहौल हो गया. तीन बच्चे को गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अलग अलग जगहों पर निजी क्लिीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर कबैया पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें : Lakhisarai Bus Accident: लखीसराय में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, एक की मौत, कई घायल

सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे : इस सबंध में मृतक के परिजन सुधांशु मांझी ने बताया कि किऊल बस्ती के बिषहरी स्थान पर काफी संख्या में बच्चे खेल रहे थे. उसी रोड पर एक नौसिखया ड्राइवर अपनी कार चलाना सीख रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे एक पोल के पास खेल रहे बच्चों पर युवक ने अचानकर वाहन चढ़ा दिया. इससे तीन बच्चे वाहन की चपेट में आ गए और बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई.

गीयर बदलने के दौरान हुआ हादसा : इस संबध में लखीसराय कबैया थाना के थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि एक अल्टो कार बीआर 21 एस 0297 पर बैठे चालक ने गाड़ी सीख रहा था. इसी दौरान उसे गीयर बदलने में दिक्कत हुई और चार बच्चों को धक्का लग गया. किऊल बस्ती मुसहरी टोला के निवासी सुखु मांझी के पुत्र बालवीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है. जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों में दिलबर कुमार, जाासमीर मांझी और अन्य एक बच्चा है. सबके परिवार वालों ने बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है. मामले की जांच चल रही है.

"कार पर बैठे चालक ने गाड़ी सीख रहा था. इसी दौरान उसे गीयर बदलने में दिक्कत हुई और चार बच्चों को धक्का लग गया. किऊल बस्ती मुसहरी टोला के निवासी सुखु मांझी के पुत्र बालवीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है. जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं" - वैभव कुमार, थानाध्यक्ष, कबैया थाना

लखीसराय में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत

पटना: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, किऊल बस्ती में एक नौसिखया ड्राइवर ने अचानक से चार बच्चों पर अपनी कार चढ़ा दी. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद बस्ती में अफरातफरी का माहौल हो गया. तीन बच्चे को गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अलग अलग जगहों पर निजी क्लिीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर कबैया पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें : Lakhisarai Bus Accident: लखीसराय में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, एक की मौत, कई घायल

सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे : इस सबंध में मृतक के परिजन सुधांशु मांझी ने बताया कि किऊल बस्ती के बिषहरी स्थान पर काफी संख्या में बच्चे खेल रहे थे. उसी रोड पर एक नौसिखया ड्राइवर अपनी कार चलाना सीख रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे एक पोल के पास खेल रहे बच्चों पर युवक ने अचानकर वाहन चढ़ा दिया. इससे तीन बच्चे वाहन की चपेट में आ गए और बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई.

गीयर बदलने के दौरान हुआ हादसा : इस संबध में लखीसराय कबैया थाना के थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि एक अल्टो कार बीआर 21 एस 0297 पर बैठे चालक ने गाड़ी सीख रहा था. इसी दौरान उसे गीयर बदलने में दिक्कत हुई और चार बच्चों को धक्का लग गया. किऊल बस्ती मुसहरी टोला के निवासी सुखु मांझी के पुत्र बालवीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है. जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों में दिलबर कुमार, जाासमीर मांझी और अन्य एक बच्चा है. सबके परिवार वालों ने बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है. मामले की जांच चल रही है.

"कार पर बैठे चालक ने गाड़ी सीख रहा था. इसी दौरान उसे गीयर बदलने में दिक्कत हुई और चार बच्चों को धक्का लग गया. किऊल बस्ती मुसहरी टोला के निवासी सुखु मांझी के पुत्र बालवीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है. जबकि तीन बच्चे घायल हो गए हैं" - वैभव कुमार, थानाध्यक्ष, कबैया थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.