ETV Bharat / state

'नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम' - Conversation with Chanan Block BDO

जिले के नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड के 10 पंचायतों में 24 अक्टूबर को मतदान होना है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चानन बीडीओ ने बताया मतदान को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई.

चानन बीडीओ
चानन बीडीओ
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:00 PM IST

लखीसराय : बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के अंतर्गत लखीसराय (Lakhisarai) जिले के चानन प्रखंड के 10 पंचायतों में आगामी 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों का नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई. जिसमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, पंचायत समिति, पंच, सरपंच का नामांकन विगत 2 दिनों से चल रहा है. आगामी6 अक्टूबर तक नामांकन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर SDPO सख्त, बोले- कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें प्रत्याशी, नहीं तो होगी कार्रवाई

नामांकन के बाद सुरक्षा के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान होना है. जिसकी आबादी करीब 4 लाख से अधिक है. इसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. मतदाताओं की बात करें तो इस क्षेत्र में करीब दो दर्जनभर ऐसे बूथ हैं, जिसमें चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती के रूप में माना जा सकता है. ऐसे में चुनाव को लेकर चानन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने ईटीवी भारत बातचीत की.

बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों के कई पंचायतों में विभिन्न बटालियन फोर्स और कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा. यहीं नहीं लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार चुनावी कार्य की मॉनीटरिंग कार्य किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था की जा रही है.

देखें वीडियो

उन्होंने ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से पहले से कई मतदान केंद्रों का चयन कर लिया गया है. कृषि केंद्र में विभिन्न पदों का नामांकन दाखिल किया जा रहा है. लोगों को रोकने प्रत्याशियों के साथ आए हुए लोगों का समर्थन को लेकर नामांकन केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर लोगों को रोका गया. बैरिकेड लगाकर होने वाले मतदान को भी लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इस बार मतदान केंद्रों में जाने और आने की सुविधाओं को लेकर सड़कों की मरम्मत नहीं की गई और ना ही कुछ खास इंतजाम देखा जा रहा है. सड़कों की हालत भी खराब है जबकि यह 10 पंचायत में 4 पंचायत नक्सल प्रभावित इलाका है, जहां चुनाव कराना बड़ा कठिन हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : लखीसराय में दो वाहनों से 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

लखीसराय : बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के अंतर्गत लखीसराय (Lakhisarai) जिले के चानन प्रखंड के 10 पंचायतों में आगामी 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों का नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई. जिसमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, पंचायत समिति, पंच, सरपंच का नामांकन विगत 2 दिनों से चल रहा है. आगामी6 अक्टूबर तक नामांकन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर SDPO सख्त, बोले- कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें प्रत्याशी, नहीं तो होगी कार्रवाई

नामांकन के बाद सुरक्षा के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान होना है. जिसकी आबादी करीब 4 लाख से अधिक है. इसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. मतदाताओं की बात करें तो इस क्षेत्र में करीब दो दर्जनभर ऐसे बूथ हैं, जिसमें चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती के रूप में माना जा सकता है. ऐसे में चुनाव को लेकर चानन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने ईटीवी भारत बातचीत की.

बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों के कई पंचायतों में विभिन्न बटालियन फोर्स और कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा. यहीं नहीं लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार चुनावी कार्य की मॉनीटरिंग कार्य किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था की जा रही है.

देखें वीडियो

उन्होंने ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से पहले से कई मतदान केंद्रों का चयन कर लिया गया है. कृषि केंद्र में विभिन्न पदों का नामांकन दाखिल किया जा रहा है. लोगों को रोकने प्रत्याशियों के साथ आए हुए लोगों का समर्थन को लेकर नामांकन केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर लोगों को रोका गया. बैरिकेड लगाकर होने वाले मतदान को भी लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इस बार मतदान केंद्रों में जाने और आने की सुविधाओं को लेकर सड़कों की मरम्मत नहीं की गई और ना ही कुछ खास इंतजाम देखा जा रहा है. सड़कों की हालत भी खराब है जबकि यह 10 पंचायत में 4 पंचायत नक्सल प्रभावित इलाका है, जहां चुनाव कराना बड़ा कठिन हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : लखीसराय में दो वाहनों से 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.