लखीसराय: पिछले 19 सितंबर को छह अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक से हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की थी. जिस संदर्भ में संबंधित मेदनी चौकी थाना कांड संख्या 79/19 धारा 395/ 397 भा0द0 वी0 दर्ज किया गया था. पुलिस अधिक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि घटना का पर्दाफाश कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. साथ ही लूटे गए सामानों की बरामदगी भी की गई है.
विशेष अनुसंधान दल का किया गया था गठन
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मेदनी चौकी थाना अंतर्गत मिल्की गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश चौधरी के घर 19 सितंबर को छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की थी. जिसके संदर्भ में संबंधित मेदनी चौकी थाना कांड संख्या 79/19 धारा 395/ 397 भा0द0 वी0 दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि घटना कांड के सफल उद्भेदन, संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए रंजन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
जिसके बाद गठित दल ने लूटपाट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त बसगड़ा निवासी हारो बिंद का पुत्र कृष्ण नंदन कुमार उर्फ क्रिस गेल को लूटी गई पासबुक के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लूट के जेवरात खरीदने वाले व्यापारी धनंजय कुमार वर्मा को मेदनी चौकी बाजार से लूटे गए जेवर के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.