ETV Bharat / state

लखीसराय: लापता बीए की छात्रा का शव कुएं से बरामद, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी

लखीसराय के पीरी बाजार थाना इलाके एक गांव से लापता छात्रा का शव दो दिन बाद कुएं से बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का इसे लेकर जांच की जा रही है.

छात्रा का शव बरामद
छात्रा का शव बरामद
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:01 PM IST

लखीसराय: पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोशधानी गांव में कुएं से बीए की छात्रा का शव बरामद किया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि छात्रा दो दिनों से लापता थी.

लापता छात्रा का शव मिला
2 दिनों से लापता बीए की छात्रा निशा कुमारी, पिता विनय मंडल का शव घर के ही कुआं से बरामद किया गया. सूचना मिलते ही पीरी बाजार के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निशा के लापता होने की सूचना पुलिस दो गई थी लेकिन पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया.

पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप
बाद में मामले की जानकारी लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गयी. जिसके आदेश पर पीरी बाजार के थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अगर अपनी तत्परता दिखाती तो शायद घटना नहीं घटती. शव को देखकर या पता चलता है कि किसी ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच के बाद ही सब कुछ पता चलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय: पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

इस संबंध में निशा कुमारी के चाचा विनय कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व निशा की लापता की सूचना पीरी बाजार थाना में दिया गया था लेकिन हमारी बातों को अनसुनी कर दी गई. काफी खोजबीन के बाद 2 दिन बाद घर के थोड़ी दूर आंगन के पास कुएं में शव तैरता हुआ नजर आया.

'सुबह परिजनों के द्वारा सूचना दिया गया था कि एक कुएं से शव बरामद किया गया है. मृतक का नाम निशा था. मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है'. -संजय कुमार ,सब इंस्पेक्टर

लखीसराय: पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोशधानी गांव में कुएं से बीए की छात्रा का शव बरामद किया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि छात्रा दो दिनों से लापता थी.

लापता छात्रा का शव मिला
2 दिनों से लापता बीए की छात्रा निशा कुमारी, पिता विनय मंडल का शव घर के ही कुआं से बरामद किया गया. सूचना मिलते ही पीरी बाजार के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निशा के लापता होने की सूचना पुलिस दो गई थी लेकिन पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया.

पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप
बाद में मामले की जानकारी लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गयी. जिसके आदेश पर पीरी बाजार के थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अगर अपनी तत्परता दिखाती तो शायद घटना नहीं घटती. शव को देखकर या पता चलता है कि किसी ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच के बाद ही सब कुछ पता चलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय: पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

इस संबंध में निशा कुमारी के चाचा विनय कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व निशा की लापता की सूचना पीरी बाजार थाना में दिया गया था लेकिन हमारी बातों को अनसुनी कर दी गई. काफी खोजबीन के बाद 2 दिन बाद घर के थोड़ी दूर आंगन के पास कुएं में शव तैरता हुआ नजर आया.

'सुबह परिजनों के द्वारा सूचना दिया गया था कि एक कुएं से शव बरामद किया गया है. मृतक का नाम निशा था. मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है'. -संजय कुमार ,सब इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.