लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक सनकी युवक ने छह लोगों को गोली मार दी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद बीजेपी में आक्रोश है. बीजेपी का कहना है कि छठ को लेकर प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम थे उसे बावजूद गोलीबारी की घटना हुई.
लखीसराय गोलीकांड के खिलाफ बीजेपी का धरना: लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में सनकी ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब युवती अपने पूरे परिवार के साथ सुबह का अर्घ्य देकर छठ घाट से लौट रही थी. युवक पहले से घात लगाए बैठा था और युवती के पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीकांड में युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. इस घटना के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.
हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग: बीजेपी के कार्यकर्ता कवैया थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि मौके पर डीएम एसपी और तमाम जिले के थाना अध्यक्ष मौजूद हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग की जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए. उसके घर की कुर्की जब्ती की जाए. जब तक मांगें पूरी नहीं होती कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठने का ऐलान किया है.
"लखीसराय में कुछ लोग गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, हम इसके खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. आज एक ब्राह्मण परिवार के छह लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. हम सभी इसके खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं."- बीजेपी कार्यकर्ता
हालांकि इस संबंध में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि "अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है. तमाम जिले के मोड़ पर पुलिस कर्मियों को लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. जहां सूचना मिल रही है वहां पर छापेमारी की जा रही है."
इसे भी पढ़ें
बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला