ETV Bharat / state

लखीसराय: प्रशासन ने की पेड़ लगाने की अपील, कहा- काटने वालों पर होगी कार्रवाई - lakhisarai news

लखीसराय में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक आदमी को कम से कम 10 पेड़ लगाने की जरूरत है. पेड़ काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखीसराय में जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 12:13 PM IST

लखीसराय: जिले के समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जल जीवन हरियाली के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर लखीसराय के डीएम और डीडीसी सहित सभी विभागों के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Lakhisarai news
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारी

अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत
जलवायु परिवर्तन पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि सावन महीना खत्म होने को है. बिहार के जिलों में बारिश कम हुई है. लखीसराय जिले की बात की जाए तो यहां सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदमी को कम से कम 10 पेड़ लगाना चाहिए. आज स्थिति यह है कि बादल आ रहे हैं लेकिन दूर चले जा रहे हैं. बारिश नहीं हो रही है. पिछले चार-पांच सालों में आकाशीय बिजली गिरने से ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हुई है. पहले ऐसा नहीं होता था. यह सब जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है. जिससे जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटा जा सके. सड़क से लेकर नहर तक पेड़ लगाए जाएं. पेड़ नहीं लगाने से और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

lakhisari news
जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का इस्तेमाल
सीएम ने कहा कि सिंचाई हो या पीने का पानी सब जमीन के अंदर मौजूद पानी पर निर्भर है. भूगर्भ जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन जमीन के अंदर पानी खत्म हो जाएगा. बिना पानी के जीवन संभव नहीं है. इसलिए भूगर्भ जल को बचाना होगा. बारिश का पानी बेकार चला जाता है. पानी को जमीन के अंदर पहुंचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. जलवायु और पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहना होगा.

लखीसराय में जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान

पेड़ काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई
इस संदर्भ में मुंगेर वन परमंडल के पदाधिकारी नीरज नारायण ने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे इलाके में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की जा रही है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाते हुए सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जल संचयन और पर्यावरण की रक्षा करनी होगी. लखीसराय, जमुई और मुंगेर के सभी जिलों के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में पेड़ काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसा करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.

लखीसराय: जिले के समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जल जीवन हरियाली के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर लखीसराय के डीएम और डीडीसी सहित सभी विभागों के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Lakhisarai news
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारी

अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत
जलवायु परिवर्तन पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि सावन महीना खत्म होने को है. बिहार के जिलों में बारिश कम हुई है. लखीसराय जिले की बात की जाए तो यहां सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदमी को कम से कम 10 पेड़ लगाना चाहिए. आज स्थिति यह है कि बादल आ रहे हैं लेकिन दूर चले जा रहे हैं. बारिश नहीं हो रही है. पिछले चार-पांच सालों में आकाशीय बिजली गिरने से ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हुई है. पहले ऐसा नहीं होता था. यह सब जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है. जिससे जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटा जा सके. सड़क से लेकर नहर तक पेड़ लगाए जाएं. पेड़ नहीं लगाने से और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

lakhisari news
जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का इस्तेमाल
सीएम ने कहा कि सिंचाई हो या पीने का पानी सब जमीन के अंदर मौजूद पानी पर निर्भर है. भूगर्भ जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन जमीन के अंदर पानी खत्म हो जाएगा. बिना पानी के जीवन संभव नहीं है. इसलिए भूगर्भ जल को बचाना होगा. बारिश का पानी बेकार चला जाता है. पानी को जमीन के अंदर पहुंचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. जलवायु और पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहना होगा.

लखीसराय में जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान

पेड़ काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई
इस संदर्भ में मुंगेर वन परमंडल के पदाधिकारी नीरज नारायण ने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे इलाके में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की जा रही है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाते हुए सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जल संचयन और पर्यावरण की रक्षा करनी होगी. लखीसराय, जमुई और मुंगेर के सभी जिलों के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में पेड़ काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसा करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.

Intro:जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ


Body:
bh_lak_03_water_is _life _with _green_awareness _pkg_7203787

जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ

anchor- लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जल जीवन हरियाली के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है।
इस मौके पर लखीसराय के डीएम ऑडियो डीडीसी सहित सभी विभागों के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जलवायु परिवर्तन पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि सावन माह खत्म होने को है लेकिन बिहार के जिलों में बारिश कम हुई है खासकर लखीसराय जिले की बात की जाए तो यहां सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है आज स्थिति है कि बादल आ रहे हैं लेकिन दूर चले जा रहे हैं बारिश नहीं हो रही है पिछले चार-पांच साल में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत की संख्या बढ़ी है पहले ऐसा नहीं होता था यह सब जलवायु परिवर्तन के चलते ऐसा हो रहा है बिहार के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखीसराय के तमाम अधिकारियों को कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं जिससे जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटा जा सके। सड़क से लेकर नहर तक लगाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की । पेड़ नहीं लगाएंगे तो हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
प्रत्येक आदमी को कम से कम 10 पेड़ लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिंचाई हो या पीने का पानी हम जमीन के अंदर मौजूद पानी पर निर्भर है भूगर्भ जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है ऐसा ही चलता रहा तो 1 दिन ऐसा आएगा कि जमीन के अंदर पानी खत्म हो जाएगा बिना पानी के जीवन संभव नहीं है इसलिए हमें भूगर्भ जल को बचाना होगा वर्षा के पानी यूं ही बेकार चला जाता है वर्षा के पानी को जमीन के अंदर पहुंचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना होगा जलवायु और पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें तत्परता दिखानी होगी।।

V,O 1-- इस संदर्भ में मुंगेर बंद पर मंडल के पदाधिकारी नीरज नारायण ने कहा कि लगातार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे इलाके में वन महोत्सव मनाया जा रहा है इसके तहत हर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की जा रही है आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संपूर्ण बिहार में पृथ्वी दिवस के रूप में मनाते हुए सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई है जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए हमें जल संचयन एवं पर्यावरण को बचाना होगा हमने लखीसराय जमुई मुंगेर से पूरा सभी जिलों के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में पेड़ काटने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दे चुके हैं ऐसी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ।

बाइट --नीरज नारायण- वन एवं पर्यावरण पदाधिकारी, मुंगेर वन प्रमंडल


Conclusion:जलवायु परिवर्तन पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि सावन माह खत्म होने को है लेकिन बिहार के जिलों में बारिश कम हुई है खासकर लखीसराय जिले की बात की जाए तो यहां सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है

अब देखना यह इस जागरूकता अभियान से लखीसराय जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि पर लगाते हैं या तो फिर खाना पूरी कर यूं ही छोड़ देते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.