लखीसराय: मोकामा से बाहूबली विधायक अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा के लिए अभी से प्रचार प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को अनंत सिंह संत रविदास जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के संतर मोहल्ला पहुंचे.
अनंत सिंह ने कहा कि बिहार में जात पात से ऊपर उठकर सभी समाज के लोगों को सम्मान देने का काम किया है. मुंगेर लोकसभा चुनाव में जनता अगर मुझे सांसद चुनती है तो अगले रविदास जयंती के अवसर पर इस मोहल्ले की कायाकल्प कर दूंगा.
बता दें कि संत रविदास मंदिर में विधायक अनंत कुमार सिंह ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.