लखीसराय: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अम्बेडकर सेवा समिति ने पुनः सैनिटाइजेशन सेवा की शुरुआत की है. पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान समिति ने विभिन्न तरीकों से अभियान चलाया था. जिसमे सैनिटाइजेशन अभियान, मास्क वितरण, माइकिंग के माध्यम से जागरुकता,औषधीय काढ़ा वितरण और कोई भूखा न सोये अभियान आदि था.
ये भी पढ़ें...देख लीजिए सरकार... एयरपोर्ट से गाड़ियों में यात्री नहीं 'कोरोना' ढोया जा रहा है!
सामाजिक संगठनों के सहयोग से बढ़ेगा मनोबल
इस बार कोरोना का प्रकोप भयावह है. इसलिए हम लोगों को मजूबती से इसके खिलाफ लड़ने के लिए सरकार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश का पालन करना पड़ेगा. सेवा की इसी कड़ी में सैनिटाइजेशन टीम के प्रमुख पंकज कुमार मांझी, सुरेंद्र भगत, राजू कुमार मोदी के द्वारा चानन थाना परिसर एवं पुलिस बैरक को सैनिटाइज किया गया. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा कि सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रशासन का कार्य आसान होता है और मनोबल बढ़ता है.
ये भी पढ़ें...DM के बाद SDM की अपील- बढ़ रही है मरीजों की संख्या, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
'जागरुकता अभियान के लिए हम लोग जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. विभिन्न प्रकार के जागरुकता पोस्टर दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाएंगे. इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष रामबृक्ष कुमार, अजय कुमार पंडित, रवि कुमार मिस्त्री सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे'.- सचिव कुमार आशुतोष, अम्बेडकर सेवा समिति के कार्यकर्ता