लखीसराय: जिले के विभिन्न प्रखण्डों में पिछले तीन महीने के दौरान जीएनएम नर्सों के लिए अमानत ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. केयर इंडिया के सहयोग से जिले भर में जीएनएम नर्सों के स्किल डेवलपमेन्ट के लिए अमानत ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थागत सुरक्षित प्रसव के लिए ट्रेनिंग दी गई.
ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम से होगा स्किल डेवलपमेंट
इस दौरान मातृ, शिशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए केयर इंडिया के सहयोग से सदर अस्पताल हॉस्पिटल सहित जिले के विभिन्न अस्पताल हॉस्पिटल और पीएचसी में कार्यरत जीएनएम नर्सों को अमानत ओरिएंटेशन ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से जीएनएम नर्सों को प्रैक्टिकल के साथ स्किल डेवलपमेंट किया जाता है.
अमानत ओरिएंटेशन ट्रेनिंग के माध्यम से जीएनएम नर्सों को ऑन द स्पॉट नहीं बल्कि डमी के माध्यम से सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मरीजों की बुनियादी प्रक्रियाओं के बेसिक प्रोसिजर और उनमें आने वाली ले जटिलताओं कॉम्प्लिकेशन की पहचान करने के साथ उसका समुचित इलाज करने की जानकारी दी जाती है.- ट्रेनर नर्स मॉनेटरिंग सुपरवाइजर
कब और कहां होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में सितंबर महीने में 6 नई जीएनएम नर्सों के लिए ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित की गई. इसी तरह हलसी में अक्टूबर के महीने में 6 जीएनएम नर्सों के लिए ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सदर अस्पताल हॉस्पिटल लखीसराय में नवंबर के महीने में 5 नई जीएनएम नर्सों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस प्रकार से पिछले तीन महीने के दौरान जिले के विभिन्न प्रखण्डों सहित सदर अस्पताल हॉस्पिटल लखीसराय में कुल 17 नई जीएनएम नर्सों के स्किल डेवलपमेंट के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया.
ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य
जिले भर की जीएनएम नर्सों के लिए ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें हॉस्पिटल के सभी विभाग जैसे ऑपरेशन थिएटर रूम, लेबर रूम, ओपीडी सहित अन्य विभागों के बारे में विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी देना है. उन्हें इन विभागों में काम करने के लिए मरीजों से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं और जटिलताओं कॉम्प्लिकेशन की जानकारी दी गई है.