लखीसराय: लखीसराय नगर थाना के बालिका विद्यापीठ श्याम टोला गांव में रात को शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी की गई. जिसमें चार पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए. इसमें एक एसआई विजय कुमार समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बताते चलें कि घटना उस वक्त हुई, जब टाइगर मोबाइल रात्रि गश्ती कर रहे थे. सूचना पर पुलिस बल छापेमारी के लिए श्याम टोला पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम
शराब माफियाओं का लगा था जमावड़ा
इस संबंध में एसआई विजय कुमार ने बताया कि जिला में टाइगर पुलिस बल द्वारा सूचना प्राप्त हुआ था कि शराब पीने और पिलाने सहित शराब माफियाओं का जमावड़ा यहां लगा हुआ है. इसी सूचना पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और हमारे द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी को लेकर लोग लगातार गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और रोड़ेबाजी भी की.
पांच लोग हुए गिरफ्तार
इस छापेमारी में 5 लोगों को गिरफ्तार किए गए. जिसमें सुरेंद्र साहनी, भीम कुमार, राम मंडल, बमबम कुमार, टुनटुन कुमार सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाला हैं. जबकि घायल पुलिसकर्मी में मुकेश पासवान, धीरज कुमार, जदयू कुमार सिंह, सिंपवन कुमार और जफर इकबाल शामिल हैं.