लखीसरायः बीते शनिवार को रात के करीब 10 बज रहे थे. नक्सलियों के इरादे कुछ ठीक नहीं थे. 15 से 20 की संख्या में नक्सली दबे पांव पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौखरा गांव की तरफ बढ़ने लगे. योजना स्थानीय डीलर भागवत महतो का अपरहण करने की थी. लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बनी कि नक्सली भागवत के 25 वर्षीय बेटे दीपक को उठा ले गए.
इसे भी पढ़ें- गया में 'लाल आतंक' के साये में होता है पंचायत चुनाव, पुलिस का दावा-'शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए हैं तैयार'
दीपक के अपहरण के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर दीपक की बरामदगी के लिए निकल पड़े लेकिन रास्ते में ही पुलिसबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. पुलिस को कुछ हथियार भी मिले जिसे देखते हुए उनके हालत खास्ता हो गए. नक्सली एके-47 से लैश थे. पुलिस को यह बेहद खतरनाक हथियार मिला. साथ ही कई अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं.
यह मुठभेड़ चौखरा के नजदीक ही भगतपुर से सटे पहाड़ी के पास हुई. दरअसल, फूंक-फूंक कर आगे बढ़ रहे बाइक सवार सुरक्षाबलों को यह अंदेशा तो था ही नक्सली उनपर कभी भी अटैक कर सकते हैं. हुआ भी यही. नकस्लियों ने उन्हें निशाने पर ले लिया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें- हादसाः औरंगाबाद में पिकअप वैन पलटने से दबे मजदूर, 2 की मौत, 5 घायल
इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली प्रमोद कोड़ा था. वहीं, अपने आप को कमजोर पड़ता देख नक्सली पीछे हट गए. एक नक्सली तो सुरक्षाबलों की नजरों से बचते-बचाते अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़ा हुआ. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवान बाल-बाल बच गए.
'शनिवार की देर रात नक्सलियों द्वारा डीलर भागवत प्रसाद के पुत्र के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया है. शव व हथियार को बरामद कर लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली तो हमारे अभियान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को पहले आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुआ. दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक नक्सली की मौत हो गई." -सुशील कुमार, एसपी, लखीसराय
इसे भी पढ़ें- विस्फोटक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार, 5 हजार रुपये लेकर दी थी चौरा स्टेशन उड़ाने की धमकी
इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी दीपक को बरामद नहीं किया जा सका है. एसपी ने बताया कि एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ और अभियान दल की टीम की संयुक्त कार्रवाई चिह्नित ठिकानों पर की जा रही है.