लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र 167 और लखीसराय में 168 विधानसभा के कुल 1058 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न किया गया. सूर्यगढ़ा विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 33,6,808 थी. वहीं लखीसराय 168 विधानसभा क्षेत्र में 36,177 थी.
मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी
जिले में पहले चरण के चुनाव में 702985 मतदाता अपना मत का प्रयोग किया है. हालांकि यहां पर कुल नोडल पदाधिकारी की संख्या 22 है. ये सभी मजिस्ट्रेट के रूप में मतदान केंद्र पर तैनात थे. वहीं आचार संहिता और निर्वाचन के संबंध में कुल मिलाकर 7 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. इन सभी मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी.
कुल 97 सेक्टर
इन दोनों विधानसभा में कुल सेक्टर 97 थे. दूसरी ओर सभी जनप्रतिनिधि अपने प्रत्याशियों के बीच अपना मत के प्रयोग को लेकर जनसंपर्क कर रहे थे. इसके साथ ही लोगों को जागरूक कराया किया गया. सभी केंद्रों का निरीक्षण के रूप में वरीय पदाधिकारी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 112-116 मतदान केंद्र पर कुछ कारण से वोट का बहिष्कार भी किया गया.
कई पदाधिकारी ने केंद्र का निरीक्षण किया
इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों ने केंद्रों पर निरीक्षण किया.