लखीसरायः जिले के आदूपुर गांव स्थित एनएच-80 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र की है.
70 वर्षीय वृद्ध की मौत
मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक जगदीशपुर बाबाधाम निवासी विदेश्वरी महतो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आदूपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से वृद्ध को सूर्यगढ़ा अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वहीं, मौके पर पहुंची सूर्यगढ़ा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लखीसराय सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.