लखीसराय: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा में रोहतास के संदीप, जमुई की पूजा और शुभदर्शिनी ने टॉप किया है. तीनों के 484 अंक मिले हैं. वहीं, जिले से भी 3 छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास
माणिकपुर हाई स्कूल की छात्रा अमीषा कुमारी ने 483 अंकों के साथ बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, सूर्यगढ़ा प्रखंड स्थित सैदपुरा के रहने वाले सम्राट ने 476 अंकों के साथ बिहार में नौंवा स्थान हासिल किया, जबकि बड़हिया हाई स्कूल के छात्र शिवनंद कुमार ने 475 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है.
78.18 फीसदी बच्चे पास
बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 78.17 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इनमें प्रथम श्रेणी में 4,13,087 छात्र सफल हुए. इन सफल बच्चों में 2,47,496 छात्र और 1,65,591 छात्राएं हैं. हालांकि ज्यादातर बच्चे दूसरी श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इनकी संख्या 5 लाख 615 है.