लखीसराय: जिले की क्यूल थाना क्षेत्र की खगोर गांव में क्यूल नदी किनारे बसे झुग्गियों में आग लग गई. भीषण आग से 20 घर जलकर राख हो गए. वहीं, घर में रखी लाखों की संपत्ति भी जलकर राख हो गई. इस घटना में चार मवेशी भी जल गए. वहीं, घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
झुग्गी में लगी भीषण आग
पीड़ित युवक रोहित पासवान ने बताया कि वह अपने घर में सो रहा था कि अचानक आग की लपटें उठने लगी. वह घर से भागकर चिल्लाने लगा जिससे झोपड़ियों से लोग बाहर आ गए. लेकिन अपने झोपड़ियों को आग की लपटे से बचा नहीं पाए. देखते ही देखते आग में सबकुछ जलकर राख हो गया. जिसके बाद क्यूल थाना पुलिस की मदद से दमकल की गाड़ी और लोगों के सहयोग से घंटों प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग से 20 घर जलकर राख
वहीं, इस संबंध में लखीसराय सदर बीडियो नीरज कुमार ने बताया कि आग की लपटें उठती देख उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इस आग से 20 परिवारों का घर जलकर राख हो गया है. वहीं, लाखों की संपत्ति भी जलकर राख हो गई है.