किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिले में आम तोड़ने के विवाद में भाई-भाई का तलवार से हाथ काट दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग उसे लेकर किशनगंज सदर अस्पताल ले गये. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उस पूर्णिया रेफर कर दिया, जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामला किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र (Paharkatta Police Station ) के पोरलाबाड़ी गांव का है, जहां पुश्तैनी बगीचे में आम तोड़ने को लेकर दोनों भाई आपस में भिड़ गये.
पढ़ें-मजदूरी मांगने गए मिस्त्री का काटा हाथ, 2 घंटे बाद हाथ लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस
पुश्तैनी बगीचे में आम तोड़ने का है विवादः घायल व्यक्ति की पहचान वहाब अली के रूप में की गयी है. आम तोड़ने को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर तलवार से हमला कर दिया. भाई की ओर से हमले से बचने के लिए पीड़ित ने तलवार पकड़ लिया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
पत्नी ने लगाया जानलेवा हमले का आरोपः वहीं घायल की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वहाब आम तोड़ने के लिए अपने पुस्तैनी बगान गये थे, लेकिन भाई महफूज आलम, इजहार, आबिद हुसैन, महमूद आदि ने उसे आम तोड़ने से रोक दिया. इस दौरान विवाद हो गया. विवाद के दौरान आरोपियों ने वहाब अली पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
पढ़ें-ससुर ने तलवार से काटा बहू का हाथ, 9 घंटे में डॉक्टरों ने जोड़ा