किशनगंज: जिले में शनिवार को जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें रविवार को होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई. वहीं, बैठक में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान सम्मेलन में शामिल होने के लिए कहा गया.
राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ताकत दिखाने के लिए राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है. 1 मार्च को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने जा रहे इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी नेताओं का दावा है कि लाखों की संख्या में भीड़ आएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
'विधानसभा चुनाव की शुरू हो जाएगी तैयारियां'
संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में शामिल होने के लिए कहा गया है. इसी के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी से बूथ स्तर पर जोड़ेंगे.