किशनगंजः बिहार के शिकनगंज में शराबी पति ने अपने पत्नी को मार (Woman murder in kishanganj) डाला. इसके बाद खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. घटना शहर के धर्मगंज मोहल्ले की है. जहां आपसी विवाद में पति ने चाकू गोदकर पत्नी की हत्या कर दी. खुद पर भी चाकू से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान कवित्री देवी (30) और जख्मी पति धीरज पासवान है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (Bihar Crime News)
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर निर्भया गैंगरेप केस : जांच से हाईकोर्ट नाराज, सरैया DSP और जांच अधिकारी तलब
आरोपी पति का था अवैध संबंधः घटना के बारे में मृतका की बहन ने पुलिस को जानकारी दी. ललिता पासवान ने बताया कि धीरज का लंबे समय से एक महिला से अवैध संबंध था. जिसको लेकर लगातार विवाद होते रहता था. रविवार की रात धीरज शराब के नशे में जब घर पहुंचा था. इस दौरान दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि धीरज कवित्री देवी पर चाकू गोदकर मार डाला. उसी समय उसकी मौत हो गई. जिसके बाद हत्यारा पति धीरज पासवान भी उसी चाकू से खूद पर वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पति हर रोज शराब पीकर घर आता थाः ललिता ने बताया कि मृतका कवित्री देवी पश्चिम बंगाल के दालकोला की रहने वाली थी. 10 वर्ष पूर्व धर्मगंज पासवान टोला निवासी धीरज पासवान से शादी हुई थी. दोनों के चार बच्चे भी हैं. लेकिन दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था. उसका पति हर रोज शराब पीकर घर आता था. घर में चार बच्चे होने के बावजूद घर चलाने के लिए रुपए नहीं देता था. जो भी कमाता था वह अपनी प्रेमिका को दे देता था. जिसका कवित्री हमेशा विरोध किया करती थी. इसी वजह से दोनों में अक्सर विवाद होते रहता था. जख्मी पति का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
घटना के समय सभी बच्चे उसी कमरे में सो रहे थेः मृतका कावित्री देवी के चार बच्चे हैं. जिसमें तीन लड़की व एक लड़का है. सबसे बड़ी बेटी सोनिया (9), एक लड़का (7), दीक्षा (6) व छोटी लड़की किट्टू (4) वर्ष का है. घटना के समय सभी बच्चे उसी कमरे में सोए हुए थे. मृतका की एक बच्ची ने बताया कि पापा अक्सर मम्मी से झगड़ा करते थे. रात में शराब पीकर आए और मम्मी को चाकू से मार डाला. वहीं घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
"वारदात की अनुसंधान की जा रही है. मृतका के मायके वाले ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच कर रही है. घायल आरोपी पति का इलाज हाईर सेंटर में चल रहा है. घटना को लेकर जो भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. इनामुल हक मेगनू, एसपी