ETV Bharat / state

रैली में आए लोग बोले- रुपए लेकर भीड़ जुटाती है महागठबंधन - kishanganj

किशनगंज के युवाओं ने महागठबंधन पर रुपये देकर रैली में भीड़ जुटाने का आरोप लगाया है.

महागठबंधन की रैली
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 12:05 AM IST

किशनगंज: लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है. 18 अप्रैल को यहां दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां दमखम के साथ जनता को लुभाने में जुट गई है. ऐसे में महागठबंधन पर कुछ युवाओं ने पर पैसे देकर चुनावी सभा में भीड़ जुटाने का आरोप लगया है.

वायरल वीडियो

नहीं मिले पूरे रुपये

दरअसल, किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा करने वाले थे. मगर कुछ कारणवश ये सभा स्थगित कर दी गई. इस बाद युवाओं का आरोप है कि उन्हें जितने रुपये देने की बात कही गई थी, उतने रुपये नहीं दिए गए.

युवाओं ने जमकर किया हंगामा

युवकों के अनुसार उन्हें कहा गया था कि रैली में शामिल होने पर उन्हें 500 रुपये और भोजन दिया जाएगा. मगर भोजन तो दूर 500 के जगह किसी को 300 तो किसी को 400 रुपये दिए गए. इससे आक्रोशित युवाओं ने जमकर हंगामा किया.

किशनगंज: लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है. 18 अप्रैल को यहां दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां दमखम के साथ जनता को लुभाने में जुट गई है. ऐसे में महागठबंधन पर कुछ युवाओं ने पर पैसे देकर चुनावी सभा में भीड़ जुटाने का आरोप लगया है.

वायरल वीडियो

नहीं मिले पूरे रुपये

दरअसल, किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा करने वाले थे. मगर कुछ कारणवश ये सभा स्थगित कर दी गई. इस बाद युवाओं का आरोप है कि उन्हें जितने रुपये देने की बात कही गई थी, उतने रुपये नहीं दिए गए.

युवाओं ने जमकर किया हंगामा

युवकों के अनुसार उन्हें कहा गया था कि रैली में शामिल होने पर उन्हें 500 रुपये और भोजन दिया जाएगा. मगर भोजन तो दूर 500 के जगह किसी को 300 तो किसी को 400 रुपये दिए गए. इससे आक्रोशित युवाओं ने जमकर हंगामा किया.

Intro:किशनगंज मे महागठबंधन के चुनावी सभा मे भीड़ जुटाने के लिए उड़ाया जा रहा पैसा।किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कंग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद के पक्ष मे आज कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बरबट्टा गांव मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का चुनावी सभा था। लेकिन अंतिम समय पर चुनावी सभा को स्थगित कर दिया गया। वहीं सभा मे भीड़ का शोभा बड़ाने आये बेरोजगार युवकों के पैसे मे भी कटौती कर लिया।और खुलेआम पैसा बाटते रहे।


Body:किशनगंज मे पूरी तरह से चुनावी माहौल बन चुका है तो वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए ये लोकतंत्र का महापर्व रोजगार का साधन बन गया है। भले अभी चुनाव मे तीन दिन शेष बचे है लेकिन युवा इस सुनहरे अवसर को भुनाने मे कोइ कशर नहीं छोड़ना चाहते है।इस सुनहरे रोजगार का जीता जागता सबुत आज इटीवी भारत के कैमरे मे कैद हो गया। दरासल आज किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के कोचाधामन विधानसभा के बरबट्टा गांव मे महागठबंधन प्रत्याशी डा.जावेद आजाद के पक्ष मे राजद के तेजस्वी यादव का चुनावी सभा था।लेकिन इस चुनावी सभा मे भीड़ जुटाने के लिए शायद सभा आयोजकों को उनके लोकप्रियता पे खास भरोसा नहीं था।इसलिए आयोजकों ने भीड़ जुटाने के लिए बेरोजगार युवकों को पैसे के दम पर अपनी और आकर्षित करने का वहीं पूराना तरीका अपनाया लेकिन चुनावी सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी नहीं आने के कारन कार्यक्रम को अंतिम समय मे स्थगित किया गया। जिसके बाद महागठबंधन के आयोजकों ने भीड़ मे आये बेरोजगार युवको के मेहनताना मे कटौती कर दिया।


Conclusion:वहीं मेहनताना मे कटौती होते ही युवको ने सभा स्थल से 500 मीटर के दूरी पर एक पेट्रोल पॉम्प मे आकर जब अपना पैसा लेना शुरू किया तो आयोजकों द्वारा कम पैसा दिये जाने पर युवकों मे आपसी मतभेद देखने को मिला। इस चुनावी माहौल मे मैनजमेंट का एक खुबसूरत नजारा भी इस गांव मे देखने को मिला।जैसे किसी कपंनी मे काम कर रहे लोगों का सुपरवाइजर होता है।उसी तरह इस चुनावी मौसम मे बैरोजगारो का भीड़ जुटाने के लिए दलाल देखने को मिल रहा है। दलाल बेरोजगार युवकों को इकट्ठा कर चुनावी सभाओ का भीड़ का शोभा बड़ाते है। वहीं भीड़ के युवकों को 200-500 तो भीड़ लाने वाले दलाल को 1000-1500 मिल ता है। लेकिन आज की चुनावी सभा मे नेताजी नहीं आने के कारन सभा को अंतिम समय पर स्थगित करना पड़ा और इसका असर भीड़ मे आये युवकों को उठाना पड़ा। युवकों को बताया गया था की 500 रुपया और भोजन देगा।लेकिन भोजन तो दूर 500 के जगह किसी को 300 तो किसी को 400 रुपये दिया गया। जिससे युवकों मे आक्रोश नजर आया तो वहीं अचार संघीता का खोलकर धज्जियां उड़ाया गया। वहीं जिला प्रशासन चाहे तो बरबट्टा गांव के उस पेट्रोल पाँम्प का सीसीटीवी फुटेज मगवाये जिससे कंग्रेस की सच्चाई पत चल जायेगा। (दो वीडियो मेल से भेजे है।)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.