किशनगंज: लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है. 18 अप्रैल को यहां दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां दमखम के साथ जनता को लुभाने में जुट गई है. ऐसे में महागठबंधन पर कुछ युवाओं ने पर पैसे देकर चुनावी सभा में भीड़ जुटाने का आरोप लगया है.
नहीं मिले पूरे रुपये
दरअसल, किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद के पक्ष में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा करने वाले थे. मगर कुछ कारणवश ये सभा स्थगित कर दी गई. इस बाद युवाओं का आरोप है कि उन्हें जितने रुपये देने की बात कही गई थी, उतने रुपये नहीं दिए गए.
युवाओं ने जमकर किया हंगामा
युवकों के अनुसार उन्हें कहा गया था कि रैली में शामिल होने पर उन्हें 500 रुपये और भोजन दिया जाएगा. मगर भोजन तो दूर 500 के जगह किसी को 300 तो किसी को 400 रुपये दिए गए. इससे आक्रोशित युवाओं ने जमकर हंगामा किया.